EPIC विवाद: EC ने कर दिया इंतजाम आनाकानी की तो वोटर ही किए जाएंगे लाइन हाजिर
EPIC Number voter id controversy: निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्रों में एक ही एपिक नंबर विवाद के समाधान के लिए आधार से जोड़ने की मुहिम शुरू की है. आधार न देने पर मतदाताओं को ERO के सामने कारण बताना होगा.
