पुतिन ने भारत के साथ वीजा मुक्त यात्रा की हिमायत की जानें पर्यटकों को मिलेगा क्या फायदा
पुतिन ने भारत के साथ वीजा मुक्त यात्रा की हिमायत की जानें पर्यटकों को मिलेगा क्या फायदा
Uzbekistan SCO Summit: उज्बेकिस्तान के समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी वार्ता के कई अहम मुद्दों पर बात की. इस दौरान पुतिन ने भारत और रूस के बीच वीजा मुक्त यात्रा समझौते की हिमायत की है.
समरकंद. उज्बेकिस्तान के समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी वार्ता के कई अहम मुद्दों पर बात की. इस दौरान पुतिन ने भारत और रूस के बीच वीजा मुक्त यात्रा समझौते की हिमायत की. यहां शंघाई सहयोग संगठन ‘एससीओ‘ के वार्षिक शिखर सम्मेलन से अलग मोदी और पुतिन के बीच हुई एक बैठक में रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत का समृद्ध इतिहास और प्राचीन संस्कृति रूसी लोगों के लिए पारंपरिक रूप से बहुत रूचि का विषय रही है.
रूस की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘तास‘ ने पुतिन को उद्धृत करते हुए कहा कि इस पृष्ठभूमि में ‘हम वीजा मुक्त पर्यटन यात्रा के सिलसिले में एक समझौते पर वार्ता प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रस्ताव करते हैं. वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि मास्को और नई दिल्ली कई दशकों से एकजुट रहे हैं और उन्होंने यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी में सहायता करने के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया.
रूस को लेकर पीएम मोदी बोले- हम हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े रहने वाले मित्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का युग युद्ध का नहीं है. दोनों ही देश शांति के रास्ते पर कैसे चलें इसको इस मुलाकात में समझने का मौका मिलेगा. हम एक ऐसे मित्र रहे हैं जो हर पल एक दूसरे के साथ रहे हैं. हमारी यात्रा समान शुरू हुई. पहली बार मैं आपसे 2001 में मिला. हमारी मुलाकात के आज 22 साल हो गए हैं. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज एससीओ समिट में आपने भारत के प्रति जो भावनाएं व्यक्त की हैं उसके प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूं.
हमें खाद्य, ईंधन सुरक्षा और उर्वरकों की समस्याओं के समाधान खोजने चाहिए
पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत-रूस द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न मुद्दों पर भी कई बार फोन पर बात की. हमें खाद्य, ईंधन सुरक्षा और उर्वरकों की समस्याओं के समाधान के तरीके खोजने चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pm narendra modi, SCO Summit, Vladimir PutinFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 23:08 IST