Viral Video : पाकिस्तान में ‘चप्पल मार मशीन’ शाहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ किया गया यह प्रयोग देखिए कैसे खुश हो रहे हैं लोग

Pakistan Viral Video: पड़ोसी देश पाकिस्तान से अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो वायरल होते रहता है. साथ ही राजनीतिक विरोध के वीडियो भी पड़ोसी देश से खूब वायरल होते हैं. कहा जाता है कि पाकिस्तान में राजनीतिक विरोध उतना ही सामान्य है जितना कि सुबह उठ कर नाश्ता करना. शाहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ पाकिस्तान में लगातार विरोध हो रहा है. हालिया विरोध प्रदर्शन में अपने बोझ को कम करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने ‘चप्पल मार मशीन’ का प्रयोग किया है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Viral Video : पाकिस्तान में ‘चप्पल मार मशीन’ शाहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ किया गया यह प्रयोग देखिए कैसे खुश हो रहे हैं लोग
हाइलाइट्सपाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने ‘चप्पल मार मशिन’ का प्रयोग किया है. इस मशीन का नाम लोगों ने 'ऑटोमैटिक लानत मशीन' भी दिया है.शाहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ पाकिस्तान में लगातार विरोध हो रहा है. नई दिल्ली. पड़ोसी देश पाकिस्तान से अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. साथ ही राजनीतिक विरोध के वीडियो भी पड़ोसी देश से खूब वायरल होते हैं. कहा जाता है कि पाकिस्तान में राजनीतिक विरोध उतना ही सामान्य है जितना कि सुबह उठ कर नाश्ता करना. शाहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ पाकिस्तान में लगातार विरोध हो रहा है. हालिया विरोध प्रदर्शन में अपने बोझ को कम करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने ‘चप्पल मार मशीन’ का प्रयोग किया है. इस मशीन का नाम लोगों ने ‘ऑटोमैटिक लानत मशीन’ भी दिया है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मजेदार वीडियो को कई लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है. मेजर गौरव आर्य ने ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘पाकिस्तान में स्टार्ट-अप इको सिस्टम वास्तव में पुराना हो गया है. यह #AutomaticLaanatMachine शुद्ध भूमि का नवीनतम आविष्कार है.’ The start up ecosystem in Pakistan has truly come of age. This #AutomaticLaanatMachine is the latest invention from the land of the pure. pic.twitter.com/qarqf3PsSA — Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) August 18, 2022 वहीं पत्रकार आदित्य राज कौल ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘इंजीनियरिंग का ऐसा चमत्कार सिर्फ पाकिस्तानी ही कर सकते हैं’. वायरल वीडिये में पुरुषों में से एक को मशीन के हैंडल को खींचते हुए देखा जा सकता है. हैंडल को खींचते ही तस्वीरों के चेहरे पर चप्पल जा लगती है. मेजर गौरव आर्य द्वारा शेयर किए गए वीडियो को लगभग तीन लाख बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडिये को 1954 रीट्वीट और 11 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह वास्तव में बहुत बढ़िया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अद्भुत ऑटोमेशन! कौन कहता है कि पाकिस्तान तकनीकी रूप से विकसित देश नहीं है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऑटोमैटिक लानात मशीन…इनोवेशन अगले स्तर का है.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘यह पाकिस्तान द्वारा मशीन लर्निंग का नया तरीका है.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Pakistan, Viral videoFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 13:25 IST