Vijapur Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Vijapur Assembly Election Result 2022: मेहसाणा जिले की वीजापुर विधानसभा सीट (Vijapur Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. 2017 के चुनाव में यहां से भाजपा ने जीत दर्ज की थी. यहां दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर रहती है.

Vijapur Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
हाइलाइट्सवीजापुर में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर2017 में भाजपा ने जीती थी सीटआप ने बनाया त्रिकोणीय मुकाबला Vijapur Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान हुए थे. पहले चरण में जहां 19 जिलों की 89 सीटों में मतदान हुए थे वहीं दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. मेहसाणा जिले की वीजापुर विधानसभा सीट में मतदान दूसरे चरण में यानी 5 दिसंबर को हुआ. यहां से इस बार भाजपा (BJP) ने रमन भाई पटेल (Raman bhai patel), कांग्रेस ने चारु चावडा (Charu Chavda) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने चिरागभाई पटेल (chiraBhai patel) को चुनावी मैदान में उतारा है. यह सामान्य सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर मेहसाणा जिले की वीजापुर सीट में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर रहती है. कांग्रेस ने यहां कई चुनाव जीतकर अपनी पकड़ मजबूत की है. 2017 में यहां से भाजपा ने जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी पटेल रमन भाई ने कांग्रेस प्रत्याशी पटेल नाथाभाई प्रभुदास को 1,164 वोटों से हराया था. यहां भाजपा को 72,326 वोट यानी 47.25 फीसदी और कांग्रेस को 71,162 मत प्राप्त हुए थे. 2012 में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया था. लेकिन उसके पहले 2007 और 2002 में भाजपा ही जीती थी. इस सीट पर कांग्रेस ने 1985 से 1998 तक लगातार 4 बार जीत दर्ज की. पुरुष और महिला वोटर लगभग समान अनुपात में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारी के बाद यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. वीजापुर में कुल वोटर 2,24,334 हैं. यहां पुरूष मतदाता 1,15,527 महिला वोटर 1,08,796 और 11 अन्य वोटर हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:09 IST