Kadi Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग कडी में रहती है कांटे की टक्कर
Kadi Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग कडी में रहती है कांटे की टक्कर
Kadi Assembly Election Result 2022: मेहसाणा जिले की कडी विधानसभा सीट (kadi Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. 2017 के चुनाव में यहां से भाजपा ने जीत दर्ज की थी. यहां दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर रहती है.
हाइलाइट्सकडी में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर2017 में भाजपा ने दर्ज की जीतआप की उम्मीदवारी से दिलचस्प हुआ मुकाबला
Kadi Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान हुए थे. पहले चरण में जहां 19 जिलों की 89 सीटों में मतदान हुए थे वहीं दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. मेहसाणा जिले की कडी विधानसभा सीट में मतदान दूसरे चरण में यानी 5 दिसंबर को हुआ. यहां से इस बार भाजपा (BJP) ने करशनभाई पुंजाभाई सोलंकी (Karashanbhai Solanki), कांग्रेस (Congress) ने प्रवीणभाई परमार (pravinbhai paramar) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने एच के धाबी (H. K. Dhabi) को चुनावी मैदान पर उतारा है. यह अनुसूचित जाति (SC) आरक्षित सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
2017 में जीती थी भाजपा
मेहसाणा लोकसभा की कडी सीट में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर रहती है. 2017 में यहां से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. भाजपा के प्रत्याशी करशन भाई सोलंकी ने कांगेस के चावड़ा रमेशभाई को 7,746 मतों से शिकस्त दिया था. तब यहां भाजपा को 96,651 वोट यानी 49.84 फीसदी मत और कांग्रेस को 88,905 यानी 45.85 फीसदी वोट मिले थे. वहीं 2012 में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया था.
आप की उम्मीदवारी से कड़ा हुआ मुकाबला
कडी विधानसभा में कुल 2,80,418 वोटर हैं. जिसमें 1,45,383 पुरूष वोटर, 1,35,032 महिला वोटर और 3 अन्य मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर हैं. आम आदमी पार्टी की दावेदारी से यहां मुकाबला बेहद कड़ा है. तीनों पार्टियों ने अपने जीत की दावेदारी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:07 IST