Visnagar Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग भाजपा का अभेद किला है विसनगर

Visnagar Assembly Election Result 2022: मेहसाणा जिले की विसनगर विधानसभा सीट (visnagar Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. यह सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. यहां पिछले 43 वर्षों से भाजपा का कब्जा है.

Visnagar Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग भाजपा का अभेद किला है विसनगर
हाइलाइट्सयहां पिछले 43 वर्षों से भाजपा का कब्जाभाजपा का गढ़ है विसनगर सीटपिछली बार भाजपा को मिले 48 फीसदी से ज्यादा वोट Visnagar Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान हुए थे. पहले चरण में जहां 19 जिलों की 89 सीटों में मतदान हुए थे वहीं दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. मेहसाणा जिले की विसनगर विधानसभा सीट में मतदान दूसरे चरण में यानी 5 दिसंबर को हुआ. यहां से इस बार भाजपा (BJP) ने ऋषिकेश गणेशभाई पटेल, कांग्रेस (Congress) ने किरीटीभाई ईश्वरभाई पटेल (Kiritbhai Patel) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने जयंतीलाल मोहनलाल पटेल (Jayantilal mohanlal patel) को चुनावी मैदान में उतारा है. यह सामान्य सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. यहां 43 वर्षों से काबिज है भाजपा मेहसाणा जिले की विसनगर सीट में भाजपा का वर्चस्व लगातार कायम है. भाजपा यहां पिछले 43 वर्षों से काबिज है. इस बार आम आदमी पार्टी के चुनावी मैदान में होने से यहां मुकाबला बेहद कड़ा है. 2017 के चुनाव में यहां से भाजपा के ऋषिकेश गणेशभाई पटेल ने कांग्रेस के महेंद्र कुमार पटेल को 2,869 वोटों से चुनाव हराया था. तब यहां भाजपा को 77,469 मत यानी 48.24% वोट और कांग्रेस को 74,627 यानी 46.45 वोट मिले थे. मेहसाणा में लगातार 3 बार से भाजपा सांसद मेहसाणा लोकसभा सीट में भाजपा का कब्जा है. यहां से 3 बार से लगातार जयश्री बेन सांसद हैं. मेहसाणा जिले के विसनगर में कुल 2 ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:05 IST