PoK हमारा होगा पाक इसे हमें दे दे वरना जंग होगी- रामदास अठावले का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि 4 जून के बाद मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. हमें ज्यादा से ज्यादा सीट मिलेंगी. जब हमारी सत्ता आएगी तो पीओके हमारा होगा. हम एक-एक प्लानिंग से काम करेंगे और स्वत: पाक अधिकृत कश्मीर हमारे पास आएगा.

PoK हमारा होगा पाक इसे हमें दे दे वरना जंग होगी- रामदास अठावले का बड़ा बयान
हाइलाइट्स पाकिस्तान को चुपचाप पाक अधिकृत कश्मीर को हमारे हवाले कर देना चाहिए. राजा भैया का बैकग्राउंट पूरा यूपी जानता है- अठावले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बयान का भी उन्‍होंने समर्थन किया वाराणसी : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने काशी में बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा है कि जब 4 जून के बाद मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और हमारी सत्‍ता आएगी तो पाक अधिकृत कश्‍मीर यानि पीओके हमारा होगा. चुनावी वक्‍त में पीओके का मसला उठाते हुए उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान खुद पीओके को हमारे हवाले कर दें, वरना हमें उसके लिए जंग करनी पड़ेगी. यहां तक की उन्‍होंने राजा भैया पर अनुप्रिया पटेल की ओर से की गई टिप्‍पणी का भी समर्थन किया और कहा कि कुछ गुंडे लोगों को भी वोट मिलता है और ऐसे कई लोग चुनकर आते हैं. उन्‍होंने कहा कि 4 जून के बाद मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. हमें ज्यादा से ज्यादा सीट मिलेंगी. जब हमारी सत्ता आएगी तो पीओके हमारा होगा. हम एक-एक प्लानिंग से काम करेंगे और स्वत: पाक अधिकृत कश्मीर हमारे पास आएगा. वहां के लोग खुद पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाह रहे हैं. भारत के साथ रहना चाह रहे हैं. इसलिए मेरा मानना है कि पाकिस्तान को चुपचाप पाक अधिकृत कश्मीर को हमारे हवाले कर देना चाहिए. पाकिस्तान अगर ऐसा नहीं करता है तो हमें उसके लिए युद्ध करना पड़ेगा. वहीं, नाना पटोले द्वारा योगी आदित्यनाथ को रावण बोलेने जाने पर उन्‍होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ महाराज की महाराष्ट्र में सभा का रिस्पांस देखकर कांग्रेस डगमगा गई है, इसलिए योगी जी पर आरोप लगा रही है कि वह रावण हैं. उनको यह लगता है कि वह रावण है. अगर उनको रावण बोलते हैं तो कांग्रेस पार्टी की लंका जलाने का काम भी वही करेंगे. मोदी जी के नेतृत्व में काम करने वाले योगी आदित्यनाथ बड़े नेता हैं. उनकी इमेज बहुत अच्छी है. यूपी का गुंडाराज खत्म कर दिया है. शायद यही वजह है कि गुंडों को खत्म करने के कारण विपक्ष के लोग उनको रावण बोल रहे हैं. राहुल गांधी के खटाखट खटाखट बयान पर अठावले ने कहा कि लोग फटाफट फटाफट मोदी जी को वोट डाल रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि अभी शिवपाल यादव का मंच गिरा है, चार जून को ये गिर जाएंगे. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बयान का भी उन्‍होंने समर्थन किया. उन्‍होंने कहा कि राजा भैया का बैकग्राउंट पूरा यूपी जानता है. कुछ गुंडे लोगों को भी वोट मिलता है. ये लोगों को डराकर गुमराह कर वोट लेते हैं. ऐसे कई लोग चुनकर भी आते हैं. वोट लेने से कोई राजा नहीं बनता है. नाम का राजा हो सकता है. अनुप्रिया पटेल जी ने जो बोला है, वो सही है. Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pakistan news, Ramdas athawaleFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 16:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed