वाराणसी-देवघर के बीच चलेगी नई वंदेभारत ट्रेन 7 घंटे में पूरा होगा सफर
वाराणसी-देवघर के बीच चलेगी नई वंदेभारत ट्रेन 7 घंटे में पूरा होगा सफर
Varanasi Deoghar Vande Bharat Route Map : वाराणसी को एक और वंदे भारत की सौगत मिलने वाली है. यह नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से झारखंड के देवघर के बीच चलेगी. यह ट्रेन 475 किलोमीटर का सफर 7 घंबे में तय करेगी. साथ ही काशी विश्वनाथ धाम से देवघर के बैजनाथ धाम से सीधे जोड़ेगी. आइये जानते हैं पूरा रूट और टाइम-टेबल...
वाराणसी. वाराणसी में पिछले माह पांच अगस्त को वंदे भारत की नई रैक आई थी. इसको लेकर रोजाना अलग तरह के कयास लगाए जा रहे थे. अब मुहर लग गई है. यह नई रैक काशी विश्वनाथ से देवघर के बाबा बैजनाथ धाम के रिश्ते को और मजबूत करेगी. यानी नई वंदेभारत वाराणसी-देवघर रूट पर रफ्तार भरेगी. नई वंदेभारत को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. दो ज्योतिर्लिंग भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदेभारत से सीधे जुड़ जाएंगे.
पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस के इंतजार की घड़ियां काशी वासियों के लिए खत्म हो गईं है. 15 सितंबर को देवघर से नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलकर वाराणसी पहुंचेगी. हम आपको उस वन्दे भारत ट्रेन का एक्सक्लूसिव तस्वीर दिखा रहे हैं जो वाराणसी कैंट स्टेशन के यार्ड में खड़ी है. यही वन्दे भारत की रैक देवघर पहुंचकर वाराणसी आएगी. फिर रोजान संचालन शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी इसके समय का नोटिफिकेशन नहीं आया है, लेकिन यह तय हो गया है कि नई वन्दे भारत ट्रेन बाबा विश्वनाथ के साथ साथ बैजनाथ धाम का भी दर्शन करवाएगी.
कुछ ऐसा होगा ट्रेन नंबर
वाराणसी से देवघर जाने वाली वंदेभारत का ट्रेन नंबर 22500 होगा जबकि देवघर से वाराणसी लौटने वाली ट्रेन का नंबर 22499 होगा. यह ट्रेन शाम 18.20 पर वाराणसी कैंट से देवघर (जसीडीह) के लिए रवाना होगी और रात 1.30 पर देवघर पहुंचेगी. वहीं दोपहर 3.15 पर देवघर से रवाना होगी और 10.20 पर वाराणसी कैंट पहुंचेगी. वाराणसी से देवघर के बीच की 475 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे में तय करेगी.
इसके साथ ही आने वाले समय में वाराणसी से और भी वन्दे भारत ट्रेन संचालित हो सकती हैं. इसका भी रोडमैप तैयार किया जा रहा है. वाराणसी के कैंट स्टेशन पर हर रोज लगभग 80 हजार से ज्यादा लोग आते हैं और जाते हैं. फिलहाल ट्रेनों की डिमांड ज्यादा हो गई है. ऐसे में रेलवे लगातार यात्रियों के सुविधा के लिए कदम उठा रही है ,
लखनऊ रेल मंडल के प्रबंधक एसएस शर्मा ने बताया, ‘उम्मीद है कि वाराणसी से कई वंदेभारत चलेंगी. मुझे आशा है कि ज्यादा से ज्यादा डेस्टिनेशन को वंदे भारत से कवर किया जाएगा. आगरा-देवघर वंदे भारत के बारे में हमने भी सुना है लेकिन अभी पक्के तौर पर कुछ जानकारी नहीं आई है.’
Tags: Indian Railways, UP news, Vande bharat train, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 16:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed