काशी में सावन के तीसरे सोमवार को काशी में कांवड़ियों पर बरसाए गए फूल देखें बाब

Kashi Vishwanath Dham:बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में सावन के तीसरे सोमवार को भोर में मंगला आरती के बाद शिवभक्तों के लिए बाबा का कपाट खोल दिया गया. मंदिर में बाबा विश्वनाथ अर्धनारीश्वर रूप में नजर आए. शाम को श्रृंगार आरती के दौरान उनका अद्भुत श्रृंगार रूप किया जाएगा.

काशी में सावन के तीसरे सोमवार को काशी में कांवड़ियों पर बरसाए गए फूल देखें बाब
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में सावन के तीसरे सोमवार को हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रही है. काशी विश्वनाथ के दरबार में कावड़ियों संग भक्तों की भारी भीड़ है और भक्त गंगा स्नान के बाद गंगा जल लेकर बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचकर उनका जलाभिषेक कर रहे हैं. देर रात से ही काशी विश्वनाथ के दरबार में भक्तों का रेला लगा हुआ है. काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. बता दें कि यह क्रम देर रात तक चलता रहेगा. बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भोर में मंगला आरती के बाद शिवभक्तों के लिए बाबा का कपाट खोल दिया गया. बता दें कि सावन के तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ अर्धनारीश्वर रूप में नजर आएंगे. शाम को श्रृंगार आरती के दौरान उनका अद्भुत श्रृंगार किया जाएगा. व्यवस्थाओं से भक्त हुए निहाल काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के भारी भीड़ के बीच मंदिर प्रशासन भी पुष्प वर्षा से सभी शिवभक्तों का स्वागत कर रहा है. मंदिर के आला अधिकारी भोर से ही शिवभक्तों पर फूल बरसा रहे हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर के आस पास का पूरा इलाका शिवभक्तों से पटा हुआ है. वहींं, भक्त भी दर्शन के बाद मंदिर के व्यवस्थाओं से खुश हैं. 4 लाख से ज्यादा भक्तों के आने की उम्मीद काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे तक 38 हजार से ज्यादा भक्तों ने मंदिर में बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया है. उम्मीद है देर शाम तक यह आंकड़ा 4 लाख के पार होगा. बता दें कि पिछले सोमवार 3 लाख भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे. Tags: Kashi Vishwanath Dham, Local18, Sawan Month, Sawan somvar, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 12:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed