भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं जानवर भी हुए बेहाल बचाव के लिए किए जा रहे ये उपाय

गर्मी के कारण मगरमच्छ और घड़ियाल भी पानी से बाहर नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण लोग मायूस होकर लौट रहे हैं. राजस्थान से वाराणसी घूमने आई मनीषा ने बताया कि उन्होंने 15 मिनट तक जू में बने सरोवर पर मगरमच्छ और घड़ियाल को देखने का इंतजार किया, लेकिन वो बाहर ही नहीं आए.

भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं जानवर भी हुए बेहाल बचाव के लिए किए जा रहे ये उपाय
अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: ज्येष्ठ का महीना शुरू हो गया है.इस महीने गर्मी की प्रचंडता अपने चरम पर है. भीषण गर्मी के इस कहर के बीच इंसान ही नहीं बल्कि बेजुबान भी बेहाल हैं. हाल ये है कि वाराणसी के सारनाथ स्थित मिनी जू में गर्मी के कारण तमाम पशु पक्षी  परेशान दिख रहे हैं.गर्मी से खुद को बचाने के लिए  बेजुबान भी अब पेड़ के छांव का सहारा ले रहे हैं. इतना ही नहीं गर्मी के कारण मगरमच्छ और घड़ियाल भी पानी से बाहर नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण लोग मायूस होकर लौट रहे हैं. राजस्थान से वाराणसी घूमने आई मनीषा ने बताया कि उन्होंने 15 मिनट तक जू में बने सरोवर पर मगरमच्छ और घड़ियाल को देखने का इंतजार किया, लेकिन वो बाहर ही नहीं आए. पानी का हो रहा है छिड़काव उधर,दूसरी तरफ प्रचंड गर्मी को देखते हुए जू प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर कई कदम भी उठाए हैं. जिसके तहत जू के अलग अलग हिस्सों में पानी के छिड़काव के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जू की देख रेख का काम करने वाले बबन यादव ने बताया कि डियर पार्क में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा और भी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. खाने में दी जा रही ठंडी चीजें इन सब के अलावा उनके खाने में भी बदलाव किया गया है. तोता और दूसरे पक्षियों को खीरा और पालक खिलाया जा रहा है. इसके अलावा बाकी पक्षियों को दोनो समय पानी के साथ चना, जौ, बाजड़ा, गेंहू खाने के लिए दिया जा रहा है. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 15:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed