स्वच्छ और ग्रीन होगा महाकुंभ 2025 सीसीटीवी के साथ AI से सुरक्षा रहेगी मजबूत
स्वच्छ और ग्रीन होगा महाकुंभ 2025 सीसीटीवी के साथ AI से सुरक्षा रहेगी मजबूत
Mahakumbh 2025 News : 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां हो रही हैं. इस बार महाकुंभ के ड्यूटी में तैनात होने वाली पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि वह मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अच्छा व्यवहार कर सकें. जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक एक अच्छा अनुभव लेकर अपने घर लौटें.
प्रयागराज. 2025 का महाकुंभ स्वच्छ और ग्रीन महाकुंभ होगा. कुंभ मेले का क्षेत्रफल बढ़ाकर 4000 हेक्टेयर कर दिया गया है. महाकुंभ मेले को 25 सेक्टर में बसाया जाएगा. इसके साथ ही 1900 हेक्टेयर में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. इस बार पांटून पुलों की संख्या 22 से बढ़कर 30 की जा रही है. ताकि महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्री श्रद्धालु,कल्पवासी और साधु संत अच्छा अनुभव लेकर जाएं. कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के मुताबिक 2025 के महाकुंभ में 2019 से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है. एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर के मुताबिक महाकुंभ मेले की सुरक्षा अभेद्य होगी. मेले की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ ही एआई का प्रयोग किया जाएगा. इसके साथ ही डाटा एनालिस्ट का भी प्रयोग किया जाएगा और स्पेशल यूनिट्स भी बनाई गई हैं.
एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने बताया कि पुलिस की यह कोशिश होगी कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं दे सकें, और उन्हें सुगम व सुरक्षित माहौल दे सकें. एडीजी के मुताबिक कम्युनिटी पुलिसिंग और पुलिस मित्र की परिकल्पना को दोहराया जाएगा. पुलिस मित्र के रूप में विभिन्न संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सेवाएं महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को गाइड करने के लिए ली जाएगी.
कम्युनिटी पुलिसिंग और मित्र पुलिस रहेगी तैनात, छात्र-छात्राओं की सेवाएं ली जाएंगी
एडीजी के मुताबिक कम्युनिटी पुलिसिंग और मित्र पुलिस की परिकल्पना को दोहराया जाएगा. पुलिस मित्र के रूप में विभिन्न संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सेवाएं महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को गाइड करने के लिए ली जाएगी. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ के ड्यूटी में तैनात होने वाली पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी ताकि वह मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अच्छा व्यवहार कर सकें. जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक एक अच्छा अनुभव लेकर अपने घर लौटें.
महाकुंभ पर मांगे गए सुझाव, कार्य योजना में होंगे शामिल
बैठक में स्टेकहोल्डर्स और अन्य संगठनों से महाकुंभ के आयोजन को लेकर सुझाव भी मांगे गए. इस मौके पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष कमिश्नर विजय विश्वास पंत, महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने लोगों महाकुंभ के आयोजन को लेकर लोगों के आए सुझावों को गंभीरता से सुना और उन सुझाव का परीक्षण करने के बाद कार्य योजना में शामिल करने का भी आश्वासन दिया.
महाकुंभ के विकास कार्यों की कार्य योजना का प्रेजेंटेशन भी
इस मौके पर नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण और वन विभाग की ओर से महाकुंभ को लेकर कराई जा रहे विकास कार्यों की कार्य योजना का प्रेजेंटेशन भी अधिकारियों की ओर से दिया गया. कमिश्नर विजय विश्वास पंत द्वारा बैठक में मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट और नाविकों को जीवन रक्षक किट वितरित किए गए. महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने प्रयागराज के लोगों से आयोजन में सहयोग की अपील की.
Tags: Allahabad news, CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi latest news, Kumbh Mela, Prayagraj Latest News, Yogi SarkarFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 20:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed