ज़री जरदोज़ी से बने लहंगा और साड़ी ने मचाई धूम चांदनी चौक में भी सप्लाई
ज़री जरदोज़ी से बने लहंगा और साड़ी ने मचाई धूम चांदनी चौक में भी सप्लाई
बरेली के शामतगंज में भी ज़री ज़रदोज़ी का काम होता है, जहां लहंगे, गाउन, और साड़ियों को मोतियों और शीशों से सजाया जाता है. दुल्हन फैशन पॉइंट में मात्र ₹1000 से लेकर ₹20,000 तक की कीमत में ये कपड़े मिलते हैं.
बरेली: झुमका सिटी के नाम से मशहूर बरेली में झुमके के अलावा ज़री ज़रदोज़ी से बने महिलाओं के कपड़े भी बेहद लोकप्रिय हैं. ये कपड़े हाथों की बारीक कारीगरी और हैंडमेड तरीके से बनाए जाते हैं. बरेली के सैली रोड को ज़री ज़रदोज़ी का बाजार भी कहा जाता है, जहां दिल्ली के चांदनी चौक से भी सस्ते लहंगे, साड़ियां, और सलवार सूट मिलते हैं. ये कपड़े श्यामगंज बाजार के सभी शोरूम में उपलब्ध हैं और खासकर महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
बरेली के शामतगंज में भी ज़री ज़रदोज़ी का काम होता है, जहां लहंगे, गाउन, और साड़ियों को मोतियों और शीशों से सजाया जाता है. दुल्हन फैशन पॉइंट में मात्र ₹1000 से लेकर ₹20,000 तक की कीमत में ये कपड़े मिलते हैं. बरेली का ज़री ज़रदोज़ी का सामान देश के कई हिस्सों में सप्लाई किया जाता है, जिनमें दिल्ली, चांदनी चौक, हैदराबाद, नागपुर, मुंबई, और लखनऊ के अमीनाबाद शामिल हैं.
ज़री ज़रदोज़ी की खूबसूरती
दुल्हन फैशन पॉइंट के मालिक, दानिश, ज़री ज़रदोज़ी के कपड़े बनाने का कारखाना और शोरूम दोनों चलाते हैं. लोकल 18 से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि ज़री ज़रदोज़ी का काम बहुत मेहनत और हाथों की कारीगरी से किया जाता है. इसमें मोती, शीशा, और रेशम के धागे का इस्तेमाल होता है. यहां आने वाले लोग ज़री ज़रदोज़ी के कपड़ों को बहुत पसंद करते हैं, विशेषकर लहंगे, बनारसी साड़ी, और सूट सलवार.
एक साड़ी बनाने में दो से चार दिन
दानिश ने बताया कि यहां के सभी कारीगर अपने हाथों की कलाकारी से कपड़े पर मोती, शीशा, और रेशम की मदद से विभिन्न डिजाइनों में काम करते हैं. एक साड़ी या लहंगा बनाने में दो से चार दिन लगते हैं. इसके अलावा, यहां लहंगे, गाउन के साथ-साथ सूट भी तैयार किए जाते हैं.
चांदनी चौक से भी सस्ता
ज़री ज़रदोज़ी का सामान लेने आए ग्राहकों ने बताया कि यहां के हाथों की कारीगरी से बने कपड़े बहुत सुंदर और आकर्षक होते हैं. वे यहां से लहंगा, गाउन, और सूट के कपड़े लेते हैं. दिल्ली के चांदनी चौक से सस्ते रेट पर बरेली में ये कपड़े मिलते हैं, जो बरेली की महिलाओं की पहली पसंद हैं.
Tags: Local18, New fashionsFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 13:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed