यूपी में डेढ़ लाख आवास का हुआ वितरण जानें प्रयागराज में कितने को मिला लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख शहरी आवास का वितरण किया गया. वहीं प्रयागराज में सात हजार महिलाओं को शहरी आवास की सुविधा मिली. इस दौरान अपनी आवास की चाबी पाकर महिलाओं में खुशी का माहौल रहा. महिला ने बताया कि हमारे लिए यह किसी उपहार से काम नहीं है. 

यूपी में डेढ़ लाख आवास का हुआ वितरण जानें प्रयागराज में कितने को मिला लाभ
प्रयागराज. भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों एवं ग्रामीण लोगों को आवास प्रदान किया जाता है. देश के प्रधानमंत्री का यह सपना है कि 2027 तक हर सर के ऊपर छत हो. इसी योजना के तहत प्रयागराज के 7 हजार शहरी महिलाओं को उनके आवास की चाबी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष पर उपहार स्वरूप भेंट किया गया. महापौर ने दी आवास की चाबी प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख एवं प्रयागराज में सात हजार महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना मिला. इस दौरान विशेष कार्यक्रम का आयोजन करते हुए नगर निगम के नए हाल में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने सभी लाभार्थी महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना का चाबी वितरण किया. हर गरीब को मिलेगा आवास महापौर गणेश केशरवानी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनको शुभकामनाएं देते हुए लोकल 18 को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि हर गरीब के सर के ऊपर छत हो और  हर गरीब का पक्का मकान हो. महापौर ने बताया कि प्रधानमंत्री का जो सपना था कल्याणारी योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देश में के सभी जरूरतमंदों को मिले. वह सफलीभूत हो रहा है. इस दौरान नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने लोकल 18 को बताया कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू कर हर व्यक्ति तक लाभ दिया जायेगा. Tags: Local18, PM Awas Yojana, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 22:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed