दुनिया के सबसे घाट पर गूंजेगा ॐ नमः शिवाय का मंत्रभक्तिमय होगा माहौल!
दुनिया के सबसे घाट पर गूंजेगा ॐ नमः शिवाय का मंत्रभक्तिमय होगा माहौल!
Varanasi Namo Ghat:जल्द ही नमो घाट पर साउंड सिस्टम लगाया जाएगा. जिस पर भक्तिमय धुन बजेगी जो घाट के माहौल को भी भक्तिमय करेगा. बता दें कि वाराणसी के नमो घाट की लंबाई 900 मीटर के करीब है. ऐसे में यह घाट दुनिया का सबसे बड़ा घाट है.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दुनिया का सबसे बड़ा घाट तैयार हुआ है. वाराणसी में बने दुनिया के इस सबसे बड़े घाट पर अब शिव श्रोतम और ॐ नमः शिवाय की गूंज सुनाई देगी. वाराणसी नगर निगम ने इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है. जल्द ही इसके लिए नमो घाट पर साउंड सिस्टम लगाया जाएगा. जिस पर भक्तिमय धुन बजेगी जो घाट के माहौल को भी भक्तिमय करेगा. बता दें कि वाराणसी के नमो घाट की लंबाई 900 मीटर के करीब है. ऐसे में यह घाट दुनिया का सबसे बड़ा घाट है.
वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि उन्होंने इसके लिए नमो घाट का निरीक्षण किया है और इसके लिए वेंडर और अन्य लोगो से बातचीत की है. इस घाट पर लोग शांति के लिए आते हैं. इसलिए यहां के माहौल को भक्तिमय बनाने के किए यहां भजन बजाए जाएंगे.इस साउंड सिस्टम पर भगवान शिव के तमाम भजनों को भी बजाया जाएगा.
पर्सनल साउंड सिस्टम पर लगाई जाएगी रोक
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि इसके लिए बाकायदा समय का निर्धारण होगा और इस पहल से यहां आने वाले पर्यटकों को अच्छा माहौल भी मिलेगा. इसके अलावा जो लोग पर्सनल साउंड सिस्टम के जरिए यहां गाना बजाते है उनपर भी नकेल कसी जाएगी.
रात में एंट्री पर रहेगा प्रतिबंध
अक्षत वर्मा ने बताया कि नमो घाट पर रात के समय भैंसासुर घाट की ओर से अराजकतत्व भी घुस आते हैं. उसके बाद वो घाट पर माहौल बिगाड़ते हैं. ऐसे में रात के समय नमो घाट पर भैंसासुर घाट की तरफ से प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगाया जाएगा. इसके अलावा पूरे घाट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.
Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed