Loksabha Election 2024: साहब 25 हजार रुपया हवगिन लेही और नामांकन फारम दे
Loksabha Election 2024: साहब 25 हजार रुपया हवगिन लेही और नामांकन फारम दे
बीते 27 अप्रैल को बनारस के निर्वाचन कार्यलय में बिहार का एक शख्स संतोष पहुंचा. वह आननफानन में पहुंचते ही वहां मौजूद अधिकारियों को 25 हजार रुपए की सिक्के की पोटली पकड़ाते हुए बोलता है कि जल्दी से रुपयवा गिन लेही साहब, हमका नांमाकन फारम दे देही हमका मोदी के हरावे के बा..
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: लोकसभा चुनाव के शोर के बीच यूपी के वाराणसी से अजीबो गरीब तस्वीर सामने आई है. गुरुवार को बिहार का एक शख्स खुद को निर्दलीय प्रत्याशी बताते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और 25 हजार के सिक्के लेकर विकास भवन स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंच गया. इसके बाद संतोष कुमार नाम के शख्स ने सिक्कों से भरी पोटली वहां बैठे अधिकारी और कर्मचारियों के आगे खोल दिया है. पोटली में 2 रुपये से लेकर 10 रुपये तक के सिक्के थे.
संतोष ने निर्वाचन कार्यलय में बैठे अफसर और कर्मचारियों से कहा की,’साहब 25 हजार रुपया हव…गिन लेही और हमके नामांकन फारम दे देही. जल्दी करी समय कम है और प्रचार वचार भी करेके हव, मोदी के हरावे के बा ….इस जिद के साथ संतोष वहां अफसरों से नामांकन फॉर्म देने की बात कहते रहें. इस दौरान संतोष के साथ दो और साथी भी मौजूद रहे.
7 से 14 मई तक होगा नामांकन
निर्वाचन कार्यालय में इस अजब गजब घटना के बाद वहां बैठे कर्मचारियों ने संतोष को पहले समझाया और फिर उन्हें बताया कि वाराणसी में आखिरी चरण में चुनाव होना है, जिसके लिए नामंकन की प्रकिया 7 मई से शुरू होगी, जो 14 मई तक चलेगा. लिहाजा वो इस बीच आएं और नामांकन फॉर्म लें जाएं. अफसर और कर्मचारियों के समझाने बुझाने के बाद वो वापस लौट गए. हालांकि इसकी चर्चा विकास भवन में पूरे दिन होती रही.
बिहार के रहने वाले है संतोष कुमार
जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार बिहार के रहने वाले है और वो वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं.
.
Tags: Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 12:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed