इस सरकारी स्कूल के आगे फेल हैं प्राइवेट स्कूल मिलता है क्वॉलिट एजुकेशन
इस सरकारी स्कूल के आगे फेल हैं प्राइवेट स्कूल मिलता है क्वॉलिट एजुकेशन
Best Govt School Maharajganj : कंपोजिट विद्यालय बंजारीपट्टी गिरहिया के प्रभारी बताते हैं कि शुरुआती समय में जब आए थे तो विद्यालय में मुश्किल से 30 बच्चों का नामांकन था. हालांकि अब उनके प्रयासों से विद्यालय में 600 से भी ज्यादा बच्चों का नामांकन है.
रिपोर्ट- आकाश उपाध्याय
महाराजगंज: महाराजगंज जिले के निचलौल ब्लाक के संयुक्त विद्यालय बंजारीपट्टी गिरहिया अपने अलग क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है. इस कंपोजिट स्कूल को पूरे जिले में एक मॉडल स्कूल के तौर पर भी देखा जाता है. स्कूल में बच्चों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. विद्यालय में लगभग हर वह जरूरी सामान उपलब्ध है जो बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए आवश्यक है. विद्यालय की सिर्फ सुविधा ही नहीं बल्कि शैक्षणिक गुणवत्ता भी बहुत ही बढ़िया है. एक ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद यह स्कूल अच्छे-अच्छे प्राइवेट स्कूलों को काफी पीछे छोड़ देता है.
कंपोजिट स्कूल दे रहा प्राइवेट स्कूलों को टक्कर
कंपोजिट विद्यालय बंजारीपट्टी गिरहिया के प्रभारी धन्नू चौहान बताते हैं कि जब वह इस विद्यालय में आए थे तो इस विद्यालय की स्थिति काफी खराब थी. उन्हें बच्चों के नामांकन के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा था. बच्चों के अभिभावकों से बात कर और उन्हें विश्वास दिलाकर उन्होंने विद्यालय में बच्चों की संख्या को बढ़ाया. उन्होंने बताया कि शुरुआती समय में जब आए थे तो विद्यालय में मुश्किल से 30 बच्चों का नामांकन था. हालांकि अब उनके प्रयासों से विद्यालय में 600 से भी ज्यादा बच्चों का नामांकन है.
विद्यालय के बच्चों का प्रदर्शन है सबसे जबरदस्त
वर्तमान समय में विद्यालय में लैब और आईसीटी का भरपूर प्रयोग होता है. इसके अलावा गणित से जुड़े पहलुओं को समझने के लिए गणितीय किट का भी प्रयोग किया जाता है. इन सब माध्यमों से बच्चों के शैक्षणिक विकास को बढ़ाया जा रहा है. विद्यालय में सिर्फ बच्चों को पढ़ाई ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा में भी प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है. विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने इतने मेडल और पुरस्कार जीते हैं जिन्हें देखकर ही यहां के बच्चों के हुनर का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 12:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed