यूपी की इस सीट पर VVPET पर्चियों की दुबारा गिनती कराने की मांग गड़बड़ी का आरोप
यूपी की इस सीट पर VVPET पर्चियों की दुबारा गिनती कराने की मांग गड़बड़ी का आरोप
Fatehp;ur Sikri Lok Sabha Chunav: आगरा जिले की फतेहपुर सिकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दुबारा मतगणना करवाने की मांग की है.
हाइलाइट्स फतेहपुर सिकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने लगाया गड़बड़ी का आरोप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर VVPET पर्चियों की दुबारा गिनती की मांग भी की
रिपोर्ट: शिव प्रजापति
आगरा. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है. उन्होंने इस पत्र में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार VVPET की पर्चियों से दुबारा मतगणना कराने की मांग की है.
गठबंधन प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार का आरोप है कि 4 जून को मतगणना के दौरान गड़बड़ी की गई. इसकी शिकायत उन्होंने आगरा जिलाधिकारी से भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद उन्होंने डीएम को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देते हुए VVPET की पर्चियों की फिर से गिनती की मांग की है.
गौरतलब है कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार को बीजेपी राजकुमार चाहर ने को 43 हजार 405 वोटों से शिकस्त दी थी. राजकुमार चाहर को 445657 वोट मिले जबकि सिकरवार को 402252 वोट मिले। कांटें के मुकाबले में सिकरवार की हार के बाद से ही वे गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे. बता दें कि यूपी में NDA को 36 और इंडी गठबंधन को 43 सीटें हासिल हुई हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भी कहना है कि मतगणना में गड़बड़ी न होती तो इंडी गठबंधन और सीटें जीतती.
Tags: Agra news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 10:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed