वंदे भारत मेट्रो ट्रेन ने पहली बार भरा फर्राटा 130 KMPH की टॉप स्पीड
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन ने पहली बार भरा फर्राटा 130 KMPH की टॉप स्पीड
Vande Bharat Metro Train: इंडियन रेलवे को अपग्रेड करने का काम लगातार जारी है. भारतीय रेल ने पिछले कुछ वर्षों में कई सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को अपने बेड़े में शामिल किया है. जल्द ही इस लिस्ट में एक और इंटरसिटी प्रीमियम ट्रेन का नाम जुड़ने वाला है.
नई दिल्ली/चेन्नई. भारतीय रेल अपनी सेवाओं को बेहतर करने में लगातार जुटा है. इंडियन रेल ने पिछले कुछ सालों में बेजोड़ तकनीक का नमूना पेश करते हुए सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को पटरियों पर उतारने में कामयाबी हासिल की है. आज के दिन सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रियों को बेहतरीन यात्रा का अनुभव दे रहा है. जल्द ही वंदे भारत कैटेगरी में स्लीपर ट्रेन भी लॉन्च होगी. इन सबके बीच इंडियन रेलवे ने एक और बड़ी खुशखबरी दी है. कम दूरी की प्रीमियम वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया गया है. सेफ्टी ट्रायल रन की यह पक्रिया आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगी. इसके बाद वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को देशवासियों की सेवा के लिए पटरियों पर उतार दिया जाएगा.
Tags: Indian Railway news, National News, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 16:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed