मंगनी के बाद दिव्यांग हुई मंगेतर शख्स गोद में ले गया कोर्ट और कर ली शादी

Unique Story: गुजरात के पाटण के महावीर सिंह वाघेला ने फिल्मी स्टाइल में शादी की. दरअसल, उनकी मंगनी के बाद मंगेतर के साथ हादसा हो गया और वह दिव्यांग हो गईं. इस वजह से महावीर पर उनके साथ शादी न करने का दबाव पड़ने लगा. इन सब के बीच महावीर ने अपनी मंगेतर को गोद में लिया और कोर्ट मैरिज कर ली. शादी के बाद महावीर ने घरवालों को सूचना दी और ससुरालवाले धूमधाम से बहू को घर ले गए.

मंगनी के बाद दिव्यांग हुई मंगेतर शख्स गोद में ले गया कोर्ट और कर ली शादी
हाइलाइट्समंगनी के बाद हुआ हादसा तो दिव्यांग हो गई मंगेतरमहावीर वाघेला ने लिया पति धर्म निभाने का फैसलाकोर्ट मैरिज के बाद शख्स ने दी घरवालों को सूचना अहमदाबाद. गुजरात से अनोखी लव स्टोरी का मामला सामने आया है. यहां के पाटण के रहने वाले महावीर सिंह वाघेला (25) ने प्रेम की वह मिसाल पेश की है, जो सिर्फ फिल्मों में ही दिखाई देती है. दरअसल, महावीर अपनी दिव्यांग मंगेतर रीनलबा झाला को गोद में लेकर कोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने मंगेतर से कोर्ट मैरिज की और साथ में जीने-मरने और साथ निभाने का वादा किया. दोनों ने कोर्ट में ही सात फेरे भी लिए. इस दौरान महावीर रीनलबा को गोद में ही उठाए रहे. इस अनोखी शादी के बाद महावीर का परिवार यानी रीनलबा का ससुराल उसे पलक-पांवड़े बिछाए घर ले गया. इस मौके पर महावीर ने बताया कि उन दोनों की सगाई पहले ही हो गई थी. लेकिन, कुछ दिनों बाद रीनलबा दुर्घटना का शिकार हो गई. उसने बताया कि कुछ लोगों ने कहा कि शादी तोड़ दो, पीछे हट जाओ. लेकिन, उनका सोचना था कि अगर ये हादसा शादी के बाद हुआ होता तो क्या वह उसे छोड़ देते. इसमें लड़की का कोई दोष नहीं. मैंने पति धर्म निभाने का फैसला किया महावीर ने कहा, ‘मैंने फैसला किया कि मैं पति धर्म निभाउंगा. मैंने यह बात मंगेतर रीनलबा को भी बताई तो वह शादी के लिए राजी हो गई.’ इस शादी की खास बात यह है कि महावीर और उनकी मंगेतर ने पहले शादी की और फिर परिजनों को इसकी जानकारी दी. ससुरालवालों ने भी बहू को सहर्ष स्वीकार कर लिया और धूमधाम से घर ले गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat news, Interesting story, Unique weddingFIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 17:54 IST