30 सितंबर से इस रूट पर दौड़ेगी देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेंगी ये सुविधाएं

देश की तीसरी और नई वंदे भारत ट्रेन 30 सितंबर से पटरी पर उतरेगी. पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल और गुजरात के बीच चलेगी. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने भी एक ट्वीट के जरिये इसके संकेत दिए. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

30 सितंबर से इस रूट पर दौड़ेगी देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेंगी ये सुविधाएं
मुंबई/अहमदाबाद. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. देश की तीसरी और नई वंदे भारत 30 सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी. पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रायल पूरा होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरात पहुंच चुकी है. यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल और गुजरात के बीच चलेगी. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने भी एक ट्वीट के जरिये इसके संकेत दिए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि जल्द ही वंदे भारत से अब मुंबई-अहमदाबाद की दूरियां और भी कम होंगी. गौरतलब है कि अहमदाबाद-मुंबई के बीच 9 सितंबर को ट्रायल किया गया था. ट्रेन ने स्पीड के मामले में बुलेट ट्रेनों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अहमदाबाद से मुंबई के बीच 492 किमी की दूरी सिर्फ 5.10 घंटे में तय की थी. अहमदाबाद दौरे पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन को सीआरएस मंजूरी मिल गई है. यानी अब ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह से कॉमर्शियल रूप से चलाए जाने के लिए तैयार है. साबरमती और कालूपुर में मंगलवार को निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्थलों का दौरा करने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णण ने कहा, ‘वंदे भारत ट्रेन भारत में पूरी तरह से प्रधानमंत्री के विजन से निर्मित है, उसी विजन से डिजाइंड है और बहुत अच्छी उसकी टेस्टिंग की रिपोर्ट हुई है. टेस्टिंग में वंदे भारत ने शून्य से100 किलोमीटर की स्पीड 52 सेकंड में पूरी की. 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी ट्रेन बहुत स्थिर है.’ बुलेट ट्रेन परियोजना की जानकारी देते हुए वैष्णव ने कहा, ‘बुलेट ट्रेन देश के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. मुंबई से अहमदाबाद के बीच पहले सेक्शन में बहुत अच्छी प्रगति हो रही है. करीब-करीब 80 किलोमीटर से ज्यादा पिलर्स बन चुके हैं. साबरमती में जो टर्मिनल हब बनेगा, ये एक मल्टी मॉडल हब है। इसमें मेट्रो, बीआरटीएस, भारतीय रेल, हाई स्पीड रेलवे इन सबका एक ही जगह पर बहुत ही अच्छे-से प्लानिंग करके, इंटीग्रेट करके डेवलप किया गया है.’ नई वंदे भारत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. नई ट्रेन के वजन में भी 38 टन की कमी की गई है जिससे यह और तेज चल सकती है. इनमें वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे समेत कई सुविधाएं हैं. फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम नई वंदे भारत ट्रेन को कोरोना सहित हवा से फैलने वाली तमाम बीमारियों से मुक्त रखेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian Railways, Narendra modi, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 08:19 IST