न मेल-न एक्सप्रेस रेलवे ने चलाई इस शहर को पहली ट्रेन चलाई वंदेभारत
जहां पर अभी तक एक भी सीधी रेगुलर ट्रेन नहीं थी. केवल सीधी स्पेशल ट्रेन चलती थी, लोगों को आने जाने के लिए ट्रेनें बदल-बदल कर सफर करना पड़ता था, लेकिन अब सीधा वंदेभारत एक्सप्रेस चलेगी. पता है यह किस शहर के बीच चल रही है, नहीं तो आइए जानते हैं.