नये साल पर मंदिर जा रहे थे 2 दोस्त काल बनकर आए JCB ने कुचल डाला एक की मौत
नये साल पर मंदिर जा रहे थे 2 दोस्त काल बनकर आए JCB ने कुचल डाला एक की मौत
Muzaffarpur News:नये साल पर मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां मंदिर पूजा करने जा रहे दो दोस्तों के लिए जेसीबी के रूप में मौत आ गई. जेसीबी ने दोनों दोस्तों को कुचल डाला जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा बाल बाल बच गया.
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में जेसीबी ने एक बाइक सवार छात्र को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, उसी बाइक पर बैठा उसका दोस्त बाल बाल बच गया. घटना सिकंदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर स्टेडियम के निकट की है. घटना से गुस्साए लोगों ने जेसीबी चालक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. जबकि, लोगों ने जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और आरोपी जेसीबी ड्राइवर को अपने साथ ले गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना में बाल बाल बचे निखिल ने बताया कि नये साल को लेकर वो और उसका दोस्त रणवीर गरीबनाथ मंदिर जा रहा था. इसी दौरान स्टेडियम के सामने जेसीबी ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिर गये. इसी दौरान रणवीर के ऊपर जेसीबी का चक्का चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गई. दाऊदपुर कोठी के रहने वाले बबलू सिंह के 16 वर्षीय बेटे रणबीर 11 वीं का छात्र था, जो होने दोस्त निखिल के साथ मंदिर जा रहा था. हेलमेट पहने होने के बावजूद जेसीबी की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि जेसीबी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे काम में लगा था. बता दें कि इससे पहले भी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कई वाहनों से दुर्घटना में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. घटना से लोग काफी आक्रोशित हो गये और गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया और जेसीबी चालक की पिटाई कर दी. वहीं, जेसीबी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर खुद मुजफ्फरपुर नगर SDPO विनीता सिन्हा पहुंचीं और उन्होंने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, नये साल पर हुए इस हादसे से एक घर में मातम का माहौल हो गया.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed