AIRPORT: विदेश से लाया था चॉकलेट पैकेट के भीतर रेंग रहे थे बेनकाब हुई साजिश

Airport News: कुआलालंपुर से वापस आया एक शख्‍स अपने साथ खास ब्रांड की स्‍पेशल चॉकलेट लेकर आया था. वापसी के बाद, जैसे ही चॉकलेट के पैकेट को खोला गया तो उसके भीतर रेंगते मिले... पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें आगे...

AIRPORT: विदेश से लाया था चॉकलेट पैकेट के भीतर रेंग रहे थे बेनकाब हुई साजिश
Airport News: एयरपोर्ट के एराइवल हॉल में लाल रंग के बैग के साथ चले आ रहे ऋतिक (परिवर्तित नाम) को रोककर कस्‍टम अधिकारियों ने पूछा- क्‍या आपके पास कुछ ऐसा तो नहीं हैं, जिस पर आपको कस्‍टम ड्यूटी पेय करना चाहिए. ऋतिक ने मुस्‍कुराकर ना में जवाब दिया. जवाब सुनते ही कस्‍टम अफसर ने फिर सवाल किया, क्‍या आपने कुआलालंपुर से कुछ खरीददारी की है. ऋतिक ने फिर मुस्‍कुराते हुए जवाब दिया – जी हां, बच्‍चों के लिए कुछ डिब्‍बे चॉकलेट के खरीदे हैं. यह सुनते ही कस्‍टम अफसरों ने चाकलेट दिखाने के लिए कहा. बैग को खोला गया तो उसके भीतर मियामी ब्रांड की स्‍पेशल चॉकलेट के आठ डिब्‍बे रखे हुए थे. इसी बीच, यह ऋतिक बैग को बंद करने में कुछ जल्‍दबाजी दिखाने की कोशिश करता दिखा. यह भी पढ़ें: देहरादूनवालों खुश हो जाओ, मिलने वाली है इन दो शहरों से डायरेक्‍ट फ्लाइट, जरा शेड्यूल भी जान लो… देहरादूनवालों को नए साल की सौगात में दो नई डायरेक्‍ट मिलने वाली हैं. इंडिगो एयरलाइंस की ये दोनों फ्लाइट इलाके के पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने में साबित होंगी. कौन सी हैं ये फ्लाइट और क्‍या है शेड्यूल. जानने के लिए क्लिक करें. ऋतिक की इस हरकत पर कस्‍टम अधिकारियों को शक हो गया. लिहाजा, उन्‍होंने ऋतिक को रोकते हुए चॉकलेट के डिब्‍बों की तरफ अपना हाथ बढ़ा दिया. जैसे ही कस्‍टम अधिकारी के हाथ ने डिब्‍बे को छुआ, उसके भीतर हलचल होने लगी. इसके बाद, कस्‍टम अफसरों की त्‍यौरी चढ़ना तो लाजमी थी. इस पैसेंजर को तत्‍काल हिरासत में ले लिया गया और तलाशी शुरू हुई. यह भी पढ़ें: CISF जवानों की ‘मनमर्जी’ के होंगे 12 साल, चॉइस की नौकरी के लिए मिलेंगे 40 लोकेशन, होंगे मजे ही मजे… नई ट्रांसफर-पोस्टिंग आने के बाद सीआईएसएफ के जवानों और नॉन गजेटेड ऑफिसर्स के लिए मजे ही मजे वाली स्थिति में है. अब इन जवानों और अधिकारियों को 12 साल की नौकरी मनमर्जी की लोकेशन पर करने की चॉइस होगी. इस चॉइस को लेकर क्‍या हैं पूरे नियम, जानने के लिए क्लिक करें. तलाशी में पाया गया कि डिब्‍बों के भीतर चॉकलेट नहीं, बल्कि कछुए भरे हुए हैं. कस्‍टम ने चॉकलेट के आठ डिब्‍बों से 2447 जीवित कछुओं को बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि तस्‍करी के इरादे से इन कछुओं को चॉकलेट के डिब्‍बों के भीतर छिपाया गया था. त्रिची एयरपोर्ट के इस मामले में कस्‍टम ने बाटिक एयरलाइंस की फ्लाइट OD 221 से आए इस पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया है. Tags: Airport DiariesFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed