SDM साहब करने पहुंचे थे दंडपथ का उद्घाटन करने खुद दंड लगाते हुए पहुंचे बाबा गरीबनाथ के दरबार
SDM साहब करने पहुंचे थे दंडपथ का उद्घाटन करने खुद दंड लगाते हुए पहुंचे बाबा गरीबनाथ के दरबार
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में हर साल सावन के अवसर पर लाखों श्रद्धालु पहलेजा से जल लाकर जलाभिषेक करते हैं. ऐसे में मंदिर और प्रशासन की तरफ से नई नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इस साल भी श्रावणी मेला के अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई.
प्रियांक सौरव
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक अनोखा वाकया सामने आया है. एसडीएम साहब दंडपथ का उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन खुद ही दंड लगाते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंच गए. एसडीएम को ऐसा करता देख श्रद्धालुओं के साथ ही आमलोग भी आश्चर्यचकित रह गए. मुजफ्फरपुर पूर्वी के SDM ज्ञान प्रकाश का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर दंडपथ की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन करने SDM साहब खुद पहुंचे थे, लेकिन उद्घाटन के बाद उन्होंने खुद दंड लगाना शुरू कर दिया.
SDM ज्ञान प्रकाश ने गरीबनाथ मंदिर के निकट दंडपथ की शुरुआत की, ताकि कोई भी व्यक्ति जलाभिषेक करने पहुंचे तो वह चाहे तो दंड करते हुए मंदिर जा सके. इस दौरान उन्होंने खुद दंड दिया. SDM ज्ञान प्रकाश ने बताया कि बाबा गरीबनाथ के दरबार में ज्यादातर लोग जलाभिषेक करने आते हैं. उनमें से कुछ सामान्य कांवड़िया होते हैं, तो कुछ डाक बम होते हैं. ऐसे में अब दंड बम की भी व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति दंड करना चाहे तो 250 मीटर की लम्बाई वाले इस पथ पर दंडवत करते हुए बाबा पर जलाभिषेक किया जा सकता है.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में हर साल सावन के अवसर पर लाखों श्रद्धालु पहलेजा से जल लाकर जलाभिषेक करते हैं. ऐसे में मंदिर और प्रशासन की तरफ से नई नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इस साल भी श्रावणी मेला के अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई. इसकी वजह से इस साल सफल रूप से श्रावणी मेला संपन्न हुआ. सावन के अंतिम सोमवार को दंडपथ की भी शुरुआत कर दी गई, ताकि अगले साल से श्रद्धालु को दंड करने में परेशानी न हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Muzaffarpur news, SawanFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 14:44 IST