पिता नायब सूबेदार बेटी ने NDA में लहराया परचम देश सेवा की विरासत रखी बरकरार
Indian Army NDA Story: जिसके इरादे मजबूत हों, उसके लिए पहाड़ जैसी मुश्किलें भी रास्ता रोक नहीं पातीं हैं. इस वाक्य को एक लड़की ने सही साबित कर दिखाया है. उन्होंने UPSC NDA की परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की हैं.
