हरियाणा के नूहं में पटवारी ने बेचा जमीर 2 लाख रुपये ली रिश्वत गिरफ्तार

Nuh Bribe Patwari Arrested: हरियाणा के नूंह का यह मामला है. पटवारी के वकील ने बताया कि पुलिस ने गलत केस दर्ज किया है. जबकि ना कोई जमाबंदी हुई है ना ही कुछ कागजी कार्यवाही पटवारी ने की थी.

हरियाणा के नूहं में पटवारी ने बेचा जमीर 2 लाख रुपये ली रिश्वत गिरफ्तार
नूंह. हरियाणा के नूंह में पुलिस ने रिश्वत लेने के आरोप में एक पटवारी को गिरफ्तार किया है. पटवारी ने अपना जमीर बेचते हुए दो लाख रुपये रिश्वत ली थी. फिलहाल, उसे तीन दिन के रिमांड के बाद अब न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी पटवारी से 80 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार, हजारी पुत्र राजबीर निवासी संगेल ने 21 अप्रैल 2024 को सदर थाना नूंह को शिकायत में दी थी. शिकायत में बताया था कि भगतराम नूंह में पटवारी के पद पर कार्यरत है. आरोपी ने उसे लगभग दो साल पहले पद पर रहते हुए बताया था कि गांव संगेल तहसील नूंह मे सर पल्स जमीन का काफी रकबा है. अगर आप अलाटशुदा व्यक्तियों से भूमि का सौदा करते हो तो उस भूमि को वह उसके नाम कर सकता है. हालांकि, इसके एवज में पटवारी ने दो लाख रुपये प्रति एकड़ रिश्वत मांगी. हजारी ने बताया कि 17 जून को  पटवारी भगतराम को दो लाख रुपये नकद दे दिए थे. इसकी शिकायतकर्ता ने पूरी वीडियो भी बना ली. इसमें शिकायत कर्ता ने सारी वीडियो नूंह पुलिस को दी और वीडियो के आधार पर नूंह पुलिस ने आरोपी भगतराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया. वरिष्ठ अधिवक्ता ताहिर देवला ने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि पटवारी पर झूठे आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पटवारी और हजारी में अनबन थी. क्योंकि वह पहले भी यहां तैनात रहा था. 10 महीने पहले की वीडियो है और अब जाकर मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने भी गलत केस दर्ज किया है. Tags: Bribe news, Haryana News Today, Haryana police, Nuh News, Nuh PoliceFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 06:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed