NCRB Report: राजस्थान में रोजाना 17 महिलाओं और युवतियां से होता हैं रेप पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Rajasthan top in Rape Cases: रेप के मामलों को लेकर राजस्थान एक बार फिर से शर्मसार (Shamed) हो गया है. एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट (NCRB Report) के मुताबिक राजस्थान में वर्ष 2021 में रेप के कुल 6337 मुकदमे दर्ज हुए हैं. ये देशभर में किसी भी राज्य में सर्वाधिक है. राजस्थान में एमपी और यूपी दोनों राज्यों के कुल केसेज भी ज्यादा रेप के मामले दर्ज हुये हैं.

NCRB Report: राजस्थान में रोजाना 17 महिलाओं और युवतियां से होता हैं रेप पढ़ें पूरी रिपोर्ट
जयपुर. एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट (NCRB latest report) के अनुसार रेप केस के मामले में राजस्थान पहले स्थान (Rajasthan top in rape case) पर है. रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में प्रतिदिन 17 महिलाओं और युवतियों से रेप होता है. राजस्थान में वर्ष 2021 में 6337 मुकदमे दर्ज हुए हैं. राजस्थान में महिलाओं से होने दुष्कर्म केसेज ने देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. बीते वर्ष अकेले राजस्थान में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों से भी ज्यादा रेप केस दर्ज हुये हैं. आंकड़े जारी होने के बाद विपक्षी दल बीजेपी कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो रखा है. राजस्थान के बाद दुष्कर्म के सबसे ज्यादा मामले मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में दर्ज हुये हैं. मध्यप्रदेश में इस अवधि में रेप के 2947 और उत्तरप्रदेश में 2845 केस सामने आए हैं. एनसीआरबी की ओर से जारी रिपोर्ट में दुष्कर्म के केसेज में चौथे नंबर पर महाराष्ट्र है. वहां रेप के 2497 केस दर्ज हुये हैं. पांचवें नंबर पर असम है. वहां बीते साल दुष्कर्म के 1733 प्रकरण सामने आए. लेकिन दुनिया के नक्शे पर पर्यटन और शांति की पहचान रखने वाले राजस्थान के लिए आंकड़े शर्मसार करने वाले हैं. राजस्थान पुलिस का तर्क 40 फीसदी केस झूठे हैं एनसीआरबी के इन आंकड़ों पर राजस्थान पुलिस का तर्क है कि राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रदेश के सभी पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य किया हुआ है. यहां महिलाओं और बच्चों के यौन शोषण संबंधी अपराधों को लेकर गंभीरता बरती जाती है. इसलिए सभी केस दर्ज किए गए. लेकिन पुलिस के अनुसंधान में करीब 40 से 45 फीसदी मुकदमे झूठे पाए गए हैं. 90 प्रतिशत केसों में पीड़िता के ही नजदीकी ही वारदात में शामिल पाये गये हैं. वर्ष 2020 और 2021 में दुष्कर्म के सबसे ज्यादा प्रकरण दर्ज हुए एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में वर्ष 2020 और 2021 में दुष्कर्म के सबसे ज्यादा प्रकरण दर्ज हुए. यहां दुष्कर्म के कई मामलों में पीड़िता बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के नजदीकी अथवा परिचित व्यक्ति का ही हाथ रहा है. नजदीकी रिश्तेदारों ने नशे में या शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदातों को अंजाम दिया. करीब 90 फीसदी केसों में अपनों का ही हाथ रहा है. राजस्थान पुलिस का कहना है कि रेप के केसेज के मामलों में त्वरित गति से जांच की जाती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ashok Gehlot Government, Crime News, Jaipur news, NCRB Report, Rajasthan news, Rape CaseFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 11:04 IST