Bihar Politics: आपको ऑफर मिला हैसवाल पर नीतीश कुमार ने किसे दिखाया आईना
Bihar Politics: आपको ऑफर मिला हैसवाल पर नीतीश कुमार ने किसे दिखाया आईना
Bihar Politics News:आपको ऑफर मिल रहा है...मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सवाल पर पत्रकारों से हाथ जोड़े और अपनी कार में बैठकर आगे बढ़ गए. इस दौरान उनके पास ही डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी खड़े थे. संदेश साफ था और उन्होंने बिहार में सियासी कयासबाजियों को एक झटके में खत्म कर दिया.
हाइलाइट्स लालू प्रसाद यादव के ऑफर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया जवाब. नीतीश कुमार ने कहा-दो बार गलती हुई अब नहीं होगी, एनडीए में रहेंगे. CM नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी शासनकाल का जिक्र कर निशाना साधा.
मुजफ्फरपुर. प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने उनके पाला बदलने को लेकर चल रही कयासबाजियों और अटकलों पर विराम लगा दिया. नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बहुप्रतीक्षित जवाब देते हुए कहा कि हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे. अब हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे. सीएम नीतीश कुमार के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चल रहे पाला बदलने के अटकलों पर विराम लग गया है.
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा…आप पत्रकार हैं… एक एक बतवा जानिये न पहले महिलाओं की स्थिति थी…जब हम लोग किये जीविका दी कहना शुरू किये हम लोग देखिये कितना बढ़ियां बोलती हैं महिला….हम जीविका दिये तो केंद्र ने आजीविका दिया…इन लोगों को कोई जरूरत है तो सहायता दी जाती है. हम जब शुरू किये हैं इन लोगों को हमलोग दिये हैं. याद करिये पहले जब था पहले खूब प्रेस वाला सब जोर देते हैं. हमको दू बार गलती से ऊ सब के साथ जोड़ दिया… हम लोग हर जात के लिए काम किये हिंदू मुस्लिम दलित पिछड़ा अपर कास्ट सबके लिए काम किये हैं.
खास बात यह रही कि नीतीश कुमार के इस जवाब के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा बगल में ही मौजूद थे. बता दें कि बीते 25 दिसंबर को विजय सिन्हा के दिये उनके इस बयान पर कि अटल बिहारी वाजपेयी को तभी सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब बिहार में बीजेपी की अपनी सरकार होगी, पर खूब सियासत हुई थी. इसके बाद इन अटकलों ने तब और जोर पकड़ लिया कि हो सकता है कि एनडीए से अलग होने का मन नीतीश कुमार बना रहे हैं. इसी बीच लालू प्रसाद यादव समेत आरजेडी के कई नेताओं ने नीतीश कुमार को लेकर सकारात्मक बयान दिये तो राजनीति और गर्म होती चली गई. लेकिन, अब सीएम नीतीश कुमार ने खुद ही ऐसी कयासबाजियों को धता बताते हुए खारिज कर दिया है.
इसके साथ ही खास बात यह भी है कि नीतीश कुमार ने 2005 से पहले प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किये और आरजेडी की तत्कालीन सरकार को निशाने पर लिया. नीतीश कुमार ने लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल का जिक्र बिना नाम लिये किया, लेकिन उस दौर में बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. इसके साथ ही उन्होंने जीविका दीदियों को बढ़ावा दिये जाने और उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए सरकार की ओर से हर स्तर पर कदम उठाने का भरोसा भी दिया.
Tags: Bihar politics, CM Nitish KumarFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 12:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed