4 अंगुल की बैरल 6 अंगुल लंबी बट 900 ग्राम वजनआशुतोष शाही मर्डर में खुलासा
4 अंगुल की बैरल 6 अंगुल लंबी बट 900 ग्राम वजनआशुतोष शाही मर्डर में खुलासा
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके तीन बॉडीगार्ड की हत्या मामले में CID की टीम जांच में जुटी है. इस घटना के करीब 10 महीना बीत जाने के बाद CID ने कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपी है. इसमें चौंकाने वाले कई खुलासे किए गए हैं. आगे विस्तार से पूरी रिपोर्ट पढ़िये.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्याकांड मामले में CID ने बड़ा खुलासा किया है. इसको लेकर CID के डीएसपी अशोक कुमार झा ने मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें इस बात का खुलासा किया गया कि आशुतोष शाही की हत्या किस पिस्टल से की गई है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस पिस्टल की लम्बाई कितनी होती है, बट की लम्बाई कितनी है. इसमें यह भी बताया गया है कि पिस्टल कितना वजनी है और कितनी बार फायर होती है. आगे इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
दरअसल, मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके तीन बॉडीगार्ड की हत्या मामले में CID की टीम जांच में जुटी है. इस घटना के करीब 10 महीना बीत जाने के बाद CID ने कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपी है. इसमें बताया गया कि आशुतोष शाही की जिसमे पिस्टल से गोली मारी गई थी, वो पटना से गिरफ्तार किये गए उज्जवल की .45 कॉक्ड पिस्टल ही थी. इसे 9 अक्टूबर 2023 को पटना से उज्जवल की गिरफ्तारी के दौरान बरामद की गई थी.
जानकारी के अनुसार, FSL जांच एवं अन्य जांच के बाद ये क्लियर हो गया कि आशुतोष शाही पर जो गोली चली थी, वहां मौके से बरामद खोखा उज्जवल के पॉइंट 45 कॉक्ड पिस्टल से ही चली थी. STF सूत्रों के अनुसार, पॉइंट 45 बोर कि पिस्टल पहली बार बरामद हुई हैं, यह बेहद खतरनाक हथियार है. इसकी बॉडी और बैरल की लम्बाई चार अंगुल व बट की लम्बाई 6 अंगुल है. 900 ग्राम वजनी इस पिस्टल से 8 फायर होती है, इसकी मारक क्षमता 50 मीटर होती है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी कीमत करीब 2 लाख होती है. इस पिस्टल को बीते साल 9 अक्टूबर को पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के जानीपुर ओपी इलाके से उज्जवल की गिरफ्तारी के दौरान जब्त की गई थी. उस दौरान इसके चैम्बर से एक कारतूस और मैगजीन से तीन कारतूस बरामद की गई थी.
आपको बता दें कि 21 जुलाई 2023 को मुजफ्फरपुर के लकड़ीढाही में चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उनके तीन बॉडीगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में कई बड़े कुख्यात अपराधियों के नाम सामने आए थे. वहीं इस घटना के करीब ढाई महीने के बाद पटना से उज्जवल को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वो बेऊर जेल में बंद हैं.
Tags: Bihar News, Crime News, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 10:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed