न्यू ईयर पर बिग गिफ्ट पटना के बाद बिहार के इस शहर में मरीन ड्राइव हुआ तैयार
न्यू ईयर पर बिग गिफ्ट पटना के बाद बिहार के इस शहर में मरीन ड्राइव हुआ तैयार
Muzaffarpur Marine Drive: जेपी गंगा पथ के साथ मरीन ड्राइव ने पटनावासियों का लाइफ स्टाइल बदलकर रख दिया है. इसी तरह अब बिहार के मुजफ्फरपुर के लोगों को भी नये साल का बड़ा उपहार मिलने जा रहा है. सिकंदरपुर मन का सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत फर्स्ट फेज का काम पूरा हो चुका है और लोग जल्दी ही मरीन ड्राइव का आनंद ले सकेंगे.
हाइलाइट्स नये साल पर मुजफ्फरपुर को मिलेगी मरीन ड्राइव की सौगात, एक फेज तैयार. नये साल के अवसर पर सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट बनेगा सिकंदरपुर लेकफ्रंट.
मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. राजधानी पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर में भी शहर के लोग मरीन ड्राइव का लुत्फ उठा सकेंगे. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बीते कई वर्षों से सिकंदरपुर मन में बन रहे मरीन ड्राइव का एक फेज बनकर तैयार हो चुका है, वहीं दो फेज का काम चल रहा है. सिकंदरपुर मन का सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत करबला रोड की ओर से लेक फ्रंट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. साइकिल ट्रैक, वॉक वे, कल्चर गार्डन, लाइटिंग व ग्रीन बफर जोन का कार्य पूर्ण हो चुका है. गेट के पास सेल्फी प्वॉइंट भी बनाए गये हैं, जहाँ विशाल पंख के बीच खड़ा होकर सेल्फी ले सकेंगे. शहर के बीचों-बीच शहरवासियों के लिए सुकून का पल गुजारने के लिए लेक व्यू बेहतरीन जगह होगी.
नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया शहरवासी के लिए नये साल पर पिकनिक का ये बेहतर ऑप्शन है. तीन भाग में निर्माण हो रहा है, जिसमें एक भाग पूरा हो चुका है. वहीं, सड़क के दूसरे भाग में जलकुम्भी निकालने का काम चल रहा है. रामेश्वर सिंह कॉलेज के पीछे वाला भाग में भी निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. साथ ही दुकान के स्टॉल के लिए व्यवस्था की जा रही है.
आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत करीब 200 करोड़ की लागत से सिकंदरपुर मन का सौंदर्याकरण हो रहा है. सितंबर 2022 में प्रोजेक्ट शुरू हुआ था. फिलहाल प्रोजेक्ट का 75 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है. मार्च 2025 तक सौंदर्यीकरण का काम पूरा करने को लेकर केंद्र सरकार ने अंतिम डेडलाइन दी है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना के तहत मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर घाट के पास रिवर फ्रंट विकसित हो रहा है. इसका काम बेहद तेजी से चल रहा है. इस पर लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से 50-50 मीटर के तीन घाट का निर्माण हो रहा है. योजना के तहत रिवर फ्रंट के वेटलैंड व ग्रीनलैंड को विकसित किया जा रहा है.
निर्माण के पहले चरण में घाट और जन सुविधाओं का निर्माण हो रहा है. पर्यटन की दृष्टिकोण से मुजफ्फरपुर का यह घाट शहरवासियों के घूमने के लिए एक अच्छी जगह के तौर पर विकसित हो रहा है. मुजफ्फरपुर के सीढ़ी घाट के बगल में बन रहा यह घाट शहर के बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पर्यटन को भी विकसित करेगा.
Tags: Bihar latest news, Marine Drive, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 07:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed