आरुषि आउटगोइंग और कॉन्फिडेंट लड़की थीघरवालों ने बताया वह क्यों मार डाली गई
आरुषि आउटगोइंग और कॉन्फिडेंट लड़की थीघरवालों ने बताया वह क्यों मार डाली गई
Aarushi Mishra murder case मृतक आरुषि का परिवार मुजफ्फरपुर के सबसे बड़े डॉक्टर घराना में से एक है, जिसमें कुल 8 लोग डॉक्टर हैं. उसकी मुलाकात हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले ध्रुव चिक्कर से हुई और फिर दोनों में दोस्ती हो गई, फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन इसी बीच... पूरी रिपोर्ट आगे पढ़िये.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. महाराष्ट्र के सतारा मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही मुजफ्फरपुर की आरुषि मिश्रा की हत्या बीते दिनों उसके बॉयफ्रेंड ने कर दी थी. आरुषि के बॉयफ्रेंड ध्रुव चिक्कर ने चौथी मंजिल से उसे धक्का दे दिया, जिससे आरुषि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आरुषि मुजफ्फरपुर के बेहद चर्चित डॉक्टर डॉ परिजात सौरभ की बेटी थी. गुरुवार की देर आरुषि का शव महाराष्ट्र से मुंबई लाया गया, और शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया. आरुषि की मौत से घर में बेहद गमगीन माहौल है और परिवार के लोग आरुषि की मौत से बेहद सदमे में हैं. लेकिन, ऐसा हुआ क्या जो बॉयफ्रेंड ने ही अपनी गर्लफ्रेंड की जान ले ली?
बता दें कि आरुषि का परिवार मुजफ्फरपुर के सबसे बड़े डॉक्टर घराना में से एक है, जिसमें कुल 8 लोग डॉक्टर हैं. आरुषि के दादा डॉ केके मिश्रा प्रसिद्ध MD हैं, वहीं आरुषि की दादी डॉ रंजना मिश्रा शहर के सबसे बड़ी गायनो स्पेशलिस्ट हैं. वहीं आरुषि के पिता डॉ परिजात सौरभ प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ हैं. आरुषि की मां डॉ दीप्ती सिंह भी गायनो की डॉक्टर हैं. आरुषि के दो चाचा -चाची भी डॉक्टर हैं. परिजन कहते हैं कि डॉक्टर घराना में जन्मी आरुषि भी शुरू से पढ़ने में तेज थी और डॉक्टर ही बनना चाहती थी.
आरुषि की मां डॉ दीप्ती सिंह ने बताया कि आरुषि ने मैट्रिक तक मुजफ्फरपुर के प्रभात तारा स्कूल में पढ़ाई की. 2021 में मैट्रिक पास करने के बाद नीट की तैयारी उसने दिल्ली के आकाश इंस्टिट्यूट से की. वहीं उसकी मुलाकात हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले ध्रुव चिक्कर से हुई और फिर दोनों में दोस्ती हो गई, फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने एक साथ कराड के कृष्णा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया. डॉ दीप्ती सिंह ने बताया कि दोनों सतारा में साथ ही रहते थे, उनके बीच के रिश्ते के बारे में हम सब को पता था. दोनों 2021 से ही साथ थे.
आरुषि की मां ने बताया कि आरुषि पढ़ने में बेहद तेज थी, यही वजह था कि ध्रुव का मेल ईगो अक्सर हर्ट होता था. 31 जुलाई को आरुषि ध्रुव के फ्लैट पर ही थी, दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद ध्रुव ने आरुषि को छत से धक्का दे दिया और उसकी मौत हो गई. आरुषि की मां ने बताया कि आरुषि बेहद कॉन्फिडेंट और आउटगोइंग लड़की थी, जो बात ध्रुव को बर्दाश्त नहीं हुआ, और उसका मेल ईगो हर्ट हुआ और उसने उसकी हत्या कर दी.
डॉ दीप्ती सिंह के अनुसार ध्रुव और आरुषि में पहले भी झगड़ा होता था, और पहले भी धक्का दिया करता था, ये बातें आरुषि अपनी मां से शेयर करती थी. इसको लेकर आरुषि की मां एग्जाम के बाद ध्रुव के पैरेंट्स से बात करने वाले थे, लेकिन आरुषि ने खुद हैंडल कर लेने की बात कही थी. दीप्ती सिंह अक्सर ध्रुव से बात किया करती थी, ताकि बेटी को लेकर कोई परेशानी न हो.
उन्होंने बताया कि मई 2024 में पैरेंट्स मीट के लिए मैं कॉलेज गई थी, खासकर ध्रुव से मिलने, ताकि उससे मिलकर उसे समझा सकूं. वहां उससे मेरी बात हुई, काफ़ी देर तक समझाया कि दोनों को 5 साल इस कॉलेज में साथ रहना है, इसलिए ठीक से रहे. लेकिन कुछ ही महीने के बाद उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया.
Tags: Muzaffarpur latest newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 16:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed