इस गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए हुई पूजा क्या बोले उनके गांव के लोग

US Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जोरों पर है. इस बार व्हाइट हाउस की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप और वाइस प्रेसीडेंट कमला हैरिस हैं. कमला हैरिस के गांव के लोग उनके उम्मीदवार बनने से बहुत खुश हैं और उनकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

इस गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए हुई पूजा क्या बोले उनके गांव के लोग
चेन्नई. दक्षिण भारत के एक छोटे से गांव के निवासी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना करने के लिए जुटे हुए हैं. तमिलनाडु के किसी भी अन्य ग्रामीण समुदाय से थुलसेंद्रपुरम गांव को अलग करने वाली कोई खास बात नहीं है, सिवाय इसके कि इसका संबंध कमला हैरिस से है. कमला हैरिस दक्षिण एशियाई मूल की पहली अमेरिकी राष्ट्रपति बन सकती है. लाखों अमेरिकी इस वक्त वोटिंग कर रहे हैं. ऐसे में कमला हैरिस के लिए हजारों मील दूर से लोग उनके समर्थन में खड़े हैं. क्योंकि उनकी मां के परिवार के साथ उनके पैतृक संबंध हैं. पूरे गांव में उनके चेहरे वाले बैनर और होर्डिंग देखे जा सकते हैं. गांव के मंदिर के पुजारी एम नटराजन ने कहा कि ‘हमारे देवता बहुत शक्तिशाली भगवान हैं. अगर हम उनसे अच्छे से प्रार्थना करें, तो वे उन्हें विजयी बनाएंगे.’ मंदिर के पुजारी ने हिंदू देवता अय्यनार (भगवान शिव के एक रूप) की मूर्ति के सामने प्रार्थना की अगुवाई की. कमला हैरिस के नाना का जन्म 100 साल से भी पहले दक्षिणी तटीय शहर चेन्नई से लगभग 350 किमी. (215 मील) दूर इस गांव में हुआ था. रिटायर होने तक उन्होंने एक उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी के रूप में काम किया. बताया जाता है कि कमला हैरिस कभी भी थुलसेंद्रपुरम नहीं गई हैं. गांव में उनका कोई जीवित रिश्तेदार नहीं है, लेकिन यहां के लोग अभी भी उनके परिवार का सम्मान करते हैं. नटराजन ने कहा कि ‘हमारे गांव के पूर्वजों की पोती अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही है. उसकी जीत हम सभी के लिए खुशखबरी होगी.’ गौरतलब है कि कमला हैरिस की दिवंगत मां, श्यामला गोपालन भारत में पैदा हुई थीं. पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने के बाद, उन्होंने एक जमैका के शख्स से शादी की. US Election Result 2024 LIVE: राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को ऐसी जगह से मिली मदद, जो किसी ने सोचा तक न था गांव के मंदिर के पास एक छोटी सी दुकान चलाने वाले ग्रामीण मणिकंदन गणेशन ने कहा कि कमला हैरिस की राष्ट्रपति पद की दावेदारी ने गांव को मशहूर बना दिया है. उन्हें उम्मीद है कि कमला हैरिस अंततः उनसे मिलने आएंगी. गणेशन ने कहा कि ‘अगर वह यह भी कहती हैं कि वह हमारे गांव आएंगी, तो हमें बहुत खुशी होगी.’ Tags: Kamala Harris, US Election, US electionsFIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 19:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed