कब आएंगे 6 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर अमेरिका से मिल रही बस तारीख पर तारीख
ARMY APACHE HELICOPTER: भारतीय सेना अपने आधुनिकीकरण के दौर से गुजर रही है. सेना की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा खरीद स्वदेशी कंपनियों से ही हो. ऐसा नहीं है कि विदेशों से खरीद बिलकुल बंद कर दी गई है. सेना की ताकत को बढ़ाने के लिए अगर जरूरी है तो वह खरीद विदेशों से की जा सकती है. उसी के तहत थल सेना ने अपने एविएशन कोर के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे की खरीद की है. लेकिन भारतीय थलसेना का इंतजार लंबा होता जा रहा है. एक भी हेलिकॉप्टर की डिलिवरी जो अब तक नहीं हुई.
