पूर्णिया में तनिष्क लूट कांड के बाद व्यवसायियों में दहशत सता रहा पलायन का डर
पूर्णिया में तनिष्क लूट कांड के बाद व्यवसायियों में दहशत सता रहा पलायन का डर
Purnia news: पूर्णिया के व्यवसायियों ने कहा कि तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े जिस तरह की घटना हुई है ऐसे में प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े होते हैं. उन लोगों ने डीजीपी को भी इसके लिए आवेदन दिया है और पूर्णिया पुलिस प्रशासन और बिहार सरकार से मांग करती है कि 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी हो नहीं तो वे लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
हाइलाइट्स पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलर्स डकैती के बाद बिहार के व्यवसायियों में दहशत. पूर्णिया के व्यवसायियों ने पुलिस-प्रशासन को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम.
पूर्णिया. शुक्रवार 26 जुलाई को पूर्णिया के तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुए तीन करोड़ 70 लाख रुपए मूल्य के आभूषण की डकैती के बाद पूर्णिया की व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. आज (रविवार) को व्यावसायिक संगठनों ने बैठक कर प्रेस वार्ता की और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की अपील पुलिस प्रशासन से की. व्यवसायियों ने एक स्वर में कहा कि अगर ऐसा ही माहौल रहा तो एक बार फिर व्यवसायी पूर्णिया से पलायन के लिए मजबूर हो जाएंगे. हलांकि, इस बीच पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने व्यवसायियों को चिंता नहीं करने के लिए कहा है और इस मामले में अपराधियों के काफी लिंक सामने आने की बात कही है. उन्होंने इस घटना का बंगाल के अपराधियों से कनेक्शन बताया है.
बता दें कि पूर्णिया में आज (रविवार) को व्यावसायिक संगठनों ने बैठक कर प्रेस वार्ता की, जिसमें मुख्य रूप से चेंबर ऑफ कॉमर्स, बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन, कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ भोला साह , ज्वेलर्स संगठन, बार एसोसिएशन, आईएमए समेत कई संगठनों ने प्रशासन और सरकार से जल्द इस घटना में अपराधियों पर कार्रवाई करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग की. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र संचेती , ज्वेलर्स संगठन के संयोजक प्रहलाद कुमार उर्फ मुन्ना, इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि पूर्णिया में पिछले कुछ दिनों में व्यवसाईयों के साथ अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं.
व्यवसायियों ने कहा कि तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े जिस तरह की घटना हुई है ऐसे में प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े होते हैं. उन लोगों ने डीजीपी को भी इसके लिए आवेदन दिया है और पूर्णिया पुलिस प्रशासन और बिहार सरकार से मांग करती है कि 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी हो नहीं तो वे लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि जो व्यवसायी टैक्स देते हैं और उस टैक्स से पूरा देश चलता है. आज वही दहशत के साए में हैं. अगर जल्द इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो व्यवसायी बिहार से पलायन के लिए मजबूर हो जाएंगे.
हालांकि, पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि पुलिस इस घटना के बाद लगातार काम कर रही है. काफी कुछ खुलासा भी उन्होंने किया है. उन्होंने कहा कि बंगाल गैंग के अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद वह ग्रामीण रास्ते होकर बंगाल भाग गया है. दो अपराधियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी ने जल्द घटना के उद्वेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.
उन्होंने कहा कि एसटीएफ के एडीजी अमृत राज भी पूर्णिया पहुंचे हैं और पूरी कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे हैं. एसटीएफ की टीम के अलावा पांच अलग-अलग टीम गठित किया गया है जो अलग-अलग दिशाओं में काम कर रही है. बंगाल पुलिस से भी काफी सहयोग मिल रहा है. अपराधियों के यहां से मालदा तक भगाने का मोबाइल लिंक भी मिला है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. बहरहाल अब तक के सबसे बड़े इस डकैती की घटना से पूर्णिया समेत पूरे बिहार में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.
बता दें कि शुक्रवार 26 जुलाई को दिन के 12:00 बजे 7 अपराधियों ने हथियार के बल पर लाइन बाजार स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में करोड़ों रुपए के डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया और बेखौफ होकर फरार हो गए. सभी सातों अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आये हैं. पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी और उसकी सूचना देने वालों के लिए ₹300000 इनाम भी घोषित किया है.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Looting and robbery, Purnia newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 13:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed