13 साल के बच्चे की जान लेने वाला खुंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद
13 साल के बच्चे की जान लेने वाला खुंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद
Bahraich Katarniya Ghat: बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य दुधवा में तेंदुए ने एक बालक को मार दिया था. इस घटना के बाद वन अधिकारियों के निर्देश पर खतरनाक तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया गया.
बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य दुधवा में एक खतरनाक तेंदुए को पिंजरे में पकड़ लिया. जहां कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग मोतीपुर रेंज के झाला बीट के अरविन्द कुमार पुत्र कैलाश उम्र लगभग 13 साल निवासी ग्राम- मनोहरपुरवा, थाना-मोतीपुर को तेंदुआ द्वारा अचानक हमला कर मार दिया गया था.
इस घटना की जानकारी के बाद प्रभागीय वनाधिकारी में हड़कंप मच गया था. अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर क्षेत्रीय वन अधिकारी मोतीपुर को आवश्यक निर्देश दिए गए थे. इस निर्देश के बाद तेंदुए से गांव वालों की सुरक्षा के लिए एक टीम बनाई गई. जहां निगरानी करने वाली टीम द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा (ट्रैपिंग केज) लगाया गया था. जहां तेंदुआ ट्रैपिंग केज में कैद हो गया. तेंदुआ पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली.
तेंदुए का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
वहीं, ट्रैपिंग केज में कैद हुए तेंदुए का विभागीय पशु चिकित्सक डॉ. दीपक वर्मा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. पशुचिकित्सक के अनुसार पकड़ा गया तेंदुआ मादा है. जिसकी उम्र लगभग 5-6 वर्ष के करीब है, जो पूर्ण रूप से स्वस्थ तथा प्राकृतवास में छोडे जाने योग्य है. ट्रैपंग केज के माध्यम से पकड़ी गई मादा तेंदुआ को उच्च स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में कतर्नियाघाट रेंज के दूरस्थ ट्रांस गेरूआ अंतर्गत उसके प्राकृतवास स्थल में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
वन विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
वहीं, वन विभाग के अधिकारी बी. शिव शंकर ने फॉरेस्ट एनिमल से बचाव के लिए एक विशेष अभियान चलाया, जिसमें लोगों को जानकारी साझा की गई. आम दिनों में जंगली जानवरों का खतरा कम रहता है, लेकिन बरसात में ये खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि बारिश के दिनों में जानवर जंगलों में पानी अधिक होने की वजह से आबादी वाले क्षेत्र की तरफ भागते हैं. जिससे घटनाएं होती हैं, बचने के लिए बच्चो को अकेला ना छोड़ें.
वन विभाग के अधिकारी ने शाम को घर से फालतू ना निकलें, रोशनी करके रखे समूह में आए जाएं. रात्रि को जंगल वाले इलाके में आना-जाना ना करें. इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रमीणों के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए जनता से भी अपील की.
Tags: Bahraich news, Local18FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 13:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed