हादसा नहीं साजिश का शिकार हुई साबरमती एक्सप्रेस रेलवे इंजीनियर पहुंचा थाने

kanpur sabarmati express train accident Update: कानपुर में रेल हादसा होने की वजह से साबरमती एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. अब इस हादसे के पीछे का बड़ा खुलासा सामने आया है. जी हां, जांच के दौरान रेलवे इंजीनियर को पटरी पर कुछ ऐसा मिला, जिसे देखने के बाद वह भागकर थाने पहुंचे. आइए जानते हैं पूरा मामला.

हादसा नहीं साजिश का शिकार हुई साबरमती एक्सप्रेस रेलवे इंजीनियर पहुंचा थाने
कानपुर. वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार और शनिवार दरियमानी की रात 2:35 बजे कानपुर के करीब पटरी से उतर गई. ट्रेन के करीब 20 डिब्बे पटरी से उतर गये. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. वहीं अब साबरमती एक्सप्रेस के हादसे के पीछे एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पता चला है कि ट्रेन को पलटाने के लिए ट्रैक पर पटरी का टुकड़ा फंसा कर षड्यंत्र रचा गया था. रेलवे के इंजीनियर ने षड्यंत्र की आशंका जताते हुए पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें घटना में इंजन और 20 डब्बे बेपटरी हो गए थे. साथ ही 300 मीटर से ज्यादा पटरी उखड़ गई थी. ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पूरे हादसे की जांच आईबी से कराने को कहा था. आईबी ने अब तक की जांच में साजिश की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि ट्रैक पर जो टुकड़ा मिला है वह पटरी के हिस्से का ही है. मगर अब तक की जांच में पटरी का कोई हिस्सा टूटा हुआ नहीं मिला है. साबरमती एक्सप्रेस के ड्राइवर के मुताबिक, एक बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साड़ी में आती है खूबसूरत हसीना, नाग हो या नागिन सबको कर लेती है अपने बस में, लाखों हैं दीवाने वहीं हादसे के तुरंत बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके बताया था कि, ‘साबरमती एक्सप्रेस कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराकर पटरी से उतर गई. तेजी से टकराने के निशान देखे गए हैं. साक्ष्य सुरक्षित हैं. आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस इस पर काम कर रही हैं. हादसे में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई, सभी सुरक्षित है.’ बताते चले कि इसी इलाके में पिछले ढाई से तीन महीने में तीन ट्रेने इस तरह से हादसे का शिकार हो चुकी हैं. 3 महीने पहले कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसा हुआ था, इसमें कई लोगों की मौत होने की जानकारी मिली थी. Tags: Kanpur news, Train accident, UP newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 10:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed