24 दिसंबर के पहले मार देंगेपप्पू को लॉरेंस के नाम पर पाकिस्तान से मिली धमकी

Pappu Yadav Threat Call: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फिर धमकी भरा कॉल आया है. 3 मिनट 57 सेकंड का एक ऑडियो वीडियो संदेश भेजकर यह धमकी दी गई है. इसमें जो व्यक्ति धमकी दे रहा है वह कह रहा है कि 24 दिसंबर को जन्मदिन से पहले ही पप्पू यादव को मार देगा. जो धमकी दे रहा है वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बता रहा है और गोल्डी बरार का भी नाम ले रहा है.

24 दिसंबर के पहले मार देंगेपप्पू को लॉरेंस के नाम पर पाकिस्तान से मिली धमकी
हाइलाइट्स पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फिर आया धमकी भरा कॉल. खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बता पाकिस्तान से किया कॉल. धमकी देने वाले ने कहा-24 दिसंबर जन्मदिन के पहले मार देंगे. पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर धमकी भरा कॉल आया है. इस बार कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताया है. वह कह रहा है कि वह अभी पाकिस्तान से कॉल कर रहा है और उसको गोल्डी बरार ने फोन करने के लिए कहा है. वह बहुत जल्द पप्पू यादव को मार देगा, नहीं तो वह (पप्पू यादव) भाई यानी लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग ले. फोन करने वाला व्यक्ति बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा है. हालांकि, सांसद पप्पू यादव भी उन्हें चैलेंज दे रहे हैं कि जहां आना है आकर फारिया ले. वह डरने वाले नहीं हैं. दरअसल, पप्पू यादव इन दिनों झारखंड चुनाव में हेमंत सोरेन के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच उनको अलग-अलग जगहों से लगातार जान मारने की धमकी भी मिल रही है. ताजा धमकी मोबाइल ऑडियो कॉलिंग के माध्यम से दी गई है. 3 मिनट 57 सेकंड के ऑडियो में बार-बार पाकिस्तान से फोन करने की बात कही जा रही है. धमकी देने वाला कह रहा है कि, पिछले दिनों नेपाल से फोन कर समझाने का प्रयास किया फिर भी पप्पू यादव नहीं समझ रहा है. वह माफी नहीं मांग रहा है उसे मार देंगे. 24 दिसंबर को उनका जन्मदिन है उससे पहले मार देंगे. ऑडियो कॉलिंग करने वाला शख्स बता रहा है कि गोल्डी भाई ने फोन करने के लिए उसे कहा है और कल (रविवार) को भी उसने फोन किया था, लेकिन पप्पू यादव ने फोन रिसीव नहीं किया. इस बाबत पप्पू यादव ने अपना एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि बीजेपी के लोग उन्हें जान से मरवाना चाहते हैं. ऑडियो फोन करने वाले मर्यादा के हद को पार कर रहे हैं जो मेरा संस्कार नहीं है. कुछ लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. पूर्णिया सांसद ने कहा कि अपराधी बार-बार परिवार की चर्चा करता है, उसे जितनी रेकी करनी है कर ले, लेकिन परिवार की बात ना करें. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई मेरे विचारधारा से है, सरकार के सिस्टम से है तो वह हमें मरवाए. लेकिन, जब परिवार की चर्चा होगी तो उसके रास्ते अलग होंगे. पप्पू यादव ने कहा कि कल जो ऑडियो धमकी में आया है उसे सरकार को भेज दिया गया है. गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह पहले भी पप्पू यादव को कूरियर से एक धमकी भरा पत्र भेजा गया था. जिसमें कहा गया था कि 15 दिनों के अंदर सांसद पप्पू यादव का कार्यालय अर्जुन भवन को उड़ा देंगे. इससे पहले भी कई बार उन्हें धमकी भरा कॉल और मैसेज आ चुका है. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने वाले एक शख्स महेश पांडे को दिल्ली से गिरफ्तार भी किया था. जिसमें एसपी ने कहा था कि उसका लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है. अब ताजा मामला सामने आने के बाद एक बार फिर पूर्णिया पुलिस की चुनौती बढ़ गई है. Tags: Bihar News, Gangster Lawrence Vishnoi, Pappu YadavFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 18:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed