UPSC परीक्षा में किस रंग के पेन का इस्तेमाल करें काम आएंगे एक्सपर्ट के टिप्स

UPSC Prelims 2024: कल यानी 16 जून को यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा होगी. लाखों युवा संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा देंगे. इसमें सफल होकर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसी सेवाओं में सरकारी अफसर बन सकते हैं. अगर आप इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा दे रहे हैं तो राउस आईएएस स्टडी के सीईओ अभिषेक गुप्ता के टिप्स आपके काम आ सकते हैं.

UPSC परीक्षा में किस रंग के पेन का इस्तेमाल करें काम आएंगे एक्सपर्ट के टिप्स
नई दिल्ली (UPSC Prelims 2024). यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार 16 जून को होगी. इसमें दो पेपर होते हैं. प्रीलिम्स पेपर- I सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और प्रीलिम्स पेपर- II दोपहर में 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच होगा. करीब 10 लाख युवा कल यूपीएससी सिविल सर्विस की पहले चरण की परीक्षा देंगे. इसे पास करने के बाद ही अगले चरण यानी यूपीएससी मेंस परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा कल है. ऐसे में पेपर से 1 दिन पहले कोई भी नया टॉपिक न पढ़ें और न ही किसी के साथ कोई डिसकशन करें. इससे आप कंफ्यूज हो सकते हैं. यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा से एक दिन पहले कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर आप बिना स्ट्रेस के आसानी से एग्जाम दे सकते हैं. राउस आईएएस स्टडी सर्कल (Rau’s IAS Study Circle) के सीईओ अभिषेक गुप्ता के टिप्स आपके काफी काम आ सकते हैं. UPSC 2024: यूपीएससी एग्जाम सेंटर में क्या ले जाएं? यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री से पहले स्ट्रिक्ट चेकिंग होती है. इसलिए सिर्फ वही चीजें लेकर जाएं, जिनकी अनुमति दी गई है. 1- ब्लैक बॉल पेन- यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में आंसर लिखने के लिए सिर्फ ब्लैक बॉल पेन का ही इस्तेमाल करें. अन्य किसी भी रंग की इंक का यूज न करें. इससे आपकी आंसर कॉपी को रिजेक्ट किया जा सकता है. कुछ एक्सट्रा 0.7 काले बॉल पेन अपने साथ लेकर जाएं. 2- एडमिट कार्ड और पहचान पत्र- यूपीएससी परीक्षा हॉल में एंट्री के समय अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र चेक किया जाता है. इसलिए इन्हें ले जाना न भूलें. अपने साथ वही आईडी कार्ड लेकर जाएं, जिसकी जानकारी ई-प्रवेश पत्र पर दर्ज है. 3- सिंपल घड़ी- आज-कल ज्यादातर लोग डिजिटल या स्मार्ट वॉच पहनते हैं. लेकिन यूपीएससी एग्जाम हॉल में इसे पहनने की परमिशन नहीं दी जाती है. एग्जाम के दौरान टाइम चेक करने के लिए आप नॉर्मल घड़ी पहन सकते हैं. यह भी पढ़ें- बचपन में शैतानी से सब थे परेशान, बड़े होकर पहले इंजीनियर, फिर बने IAS UPSC Prelims Preparation Tips: 1 दिन पहले क्या तैयारी करें? यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से एक दिन पहले अपनी तैयारी पूरी कर लें. कुछ भी अगले दिन के लिए न छोड़ें. इससे लास्ट मोमेंट पर स्ट्रेस से बच जाएंगे. 1- आज ही एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, पेन जैसी चीजों को एक ट्रांसपेरेंट बॉक्स में रख लें. इससे कल किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचा जा सकता है. 2- यूपीएससी एग्जाम सेंटर में आरामदायक कपड़े पहनकर जाएं. परीक्षा के दौरान ऐसा कोई भी चीज न पहनें, जिससे आपको असुविधा या दूसरों को संदेह हो. 3- अपने परीक्षा केंद्र का स्थान और वहां तक पहुंचने का रास्ता पहले ही पता कर लें. इससे आप परीक्षा के दिन समय पर और बिना किसी परेशानी के वहां पहुंच सकेंगे. यह भी पढ़ें- UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? देखिए कटऑफ हेल्थ का भी रखें ध्यान कई अभ्यर्थी एग्जाम से एक दिन पहले या ठीक एग्जाम वाले दिन बीमार पड़ जाते हैं. इसलिए आज अपनी डाइट और नींद का खास ख्याल रखें. 1- परीक्षा से पहले की रात पूरी नींद लें. पर्याप्त नींद आपके दिमाग को तरोताजा और सजग बनाए रखेगी. इससे आप परीक्षा में अपना बेस्ट दे पाएंगे. 2- परीक्षा से पहले हल्का और पौष्टिक भोजन करें. ज्यादा तैलीय या भारी भोजन न खाएं. इससे परीक्षा के दौरान नींद आ सकती है या आप अनईजी महसूस कर सकते हैं. 3- अगर आपको तबियत सही न लग रही हो तो डॉक्टर से सलाह लेकर उचित दवा लें. इस समय सेल्फ ट्रीटमेंट से बचना चाहिए. यह भी पढ़ें- नीट यूजी रिजल्ट में मार्क्स और रैंक में इतना अंतर क्यों है? समझिए हिसाब-किताब परीक्षा के दिन क्या करें? यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा वाले दिन यानी कल, 16 जून, 2024 को भी आपको कई बातों का ख्याल रखना होगा. इससे एग्जाम में बेस्ट देने में मदद मिलेगी. 1- मानसिक शांति- अपने साथी उम्मीदवारों के साथ संभावित प्रश्नों या डाउट्स पर चर्चा करने से बचें. इससे अनावश्यक तनाव हो सकता है. 2- आत्मविश्वास बनाकर रखें- परीक्षा के बारे में ज्यादा न सोचें और खुद पर विश्वास रखें. इससे आपका मन शांत रहेगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा. 3- शांत रहें- अगर आपके सामने कोई कठिन प्रश्न आता है, तो घबराएं नहीं. अगले प्रश्न पर जाएं और लास्ट में टाइम बचे तो उस सवाल को अटेंप्ट कर लें. यह भी पढ़ें- MBA में एडमिशन के लिए दे सकते हैं 15 एग्जाम, CAT के अलावा भी हैं ऑप्शन परीक्षा के दौरान क्या करें? यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा देते समय भी कई बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. उस समय जरा भी गलती होने पर आपका पेपर बिगड़ सकता है. 1- निर्देशों को ध्यान से पढ़ें- अपने प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. अगर आपने डिटेल भरते समय कोई भी गलती कर दी तो बाद में पछताना पड़ सकता है. 2- टाइम मैनेजमेंट है जरूरी- परीक्षा के दौरान समय का खास ध्यान रखें. उन सवालों से शुरुआत करें, जिनके बारे में आप सबसे ज्यादा आश्वस्त हैं. इससे परीक्षा के दौरान समय का सही इस्तेमाल कर सकेंगे. 3- स्पीड पर न करें फोकस- टाइम मैनेजमेंट करना जरूरी है, लेकिन निगेटिव मार्किंग से बचने पर भी फोकस करना है. इसलिए सटीकता को प्राथमिकता दें. 4- डबल चेक करें आंसर शीट- OMR शीट भरने से पहले प्रश्न संख्या और जिस विकल्प को आप मार्क करना चाहते हैं, उसे दोबारा जरूर चेक करें. 5- पहले प्रयास में उत्तर दें- अगर आप किसी सवाल को लेकर श्योर हैं तो उसे पहले प्रयास में ही मार्क कर लें. सेकंड राउंड (जब कॉपी रिवाइज करें) का इंतजार न करें. 6- सवालों को गिनने से बचें- मॉक टेस्ट के आधार पर आपने जितने सवालों को हल करने का प्लान बनाया है, उस पर अड़े न रहें. Tags: Competitive exams, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 16:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed