VIDEO: तूने मुझे बुलाया शेरा वालिएजब फारूक ने गाया माता का भझन
VIDEO: तूने मुझे बुलाया शेरा वालिएजब फारूक ने गाया माता का भझन
Farooq Abdullah VIDEO: नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. गुरुवार को वह जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वह वह माता का भजन गाते दिखे. माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा के लिए बेस कैंप पर यह आयोजन किया गया था. इस दौरान फारूक अब्दुल्ला ने ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिए’ भजन गाया. 87 साल के अब्दुल्ला गुरुवार को रियासी जिले के कटरा पहुंचे थे. आश्रम के अंदर मशहूर भजन तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए गाने वाले शख्स ने उन्हें माइक थमा दिया. इस पर अब्दुल्ला भी सूर में सूर मिलाते दिखे. आप भी देखिए यह प्यारा वीडियो.