सरकारी कॉलेज से पूरी की पढ़ाई UPSC में हासिल की 115वीं रैंक अब हुए सस्पेंड

IPS UPSC Story: आईपीएस या आईएएस ऑफिसर अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे ही एक IPS Officer इन दिनों एक हादसे को लेकर चर्चा में हैं. इस हादसे की वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

सरकारी कॉलेज से पूरी की पढ़ाई UPSC में हासिल की 115वीं रैंक अब हुए सस्पेंड
UPSC IPS Story: आए दिन IPS या IAS ऑफिसर अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कोई अपने कामों को लेकर तो कोई अपने काम करने के तौर तरीकों को लेकर सुर्खियों में होते हैं. ऐसे ही एक आईपीएस ऑफिसर हैं, जो घाटकोपर होर्डिंग हादसे को लेकर चर्चा में बने हैं. उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. उन पर GRP कमिश्नर रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर होर्डिंग लगाने की परमिशन देने और लापरवाही का आरोप है. 13 मई को घाटकोपर में हुई होर्डिंग दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई थी. जिस IPS ऑफिसर की बात कर रहे हैं, उनका नाम कैसर खालिद (Quaiser Khalid) है. यूपीएससी में हासिल की 115वीं रैंक कैसर खालिद (Quaiser Khalid) का जन्म बिहार के अररिया में हुआ था. उन्होंने अररिया के स्कूलों से अपनी शिक्षा पूरी की. इसके बाद उन्होंने साइंस कॉलेज पटना और पटना कॉलेज पटना में दाखिला लिया. शुरू से ही एक प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं. उन्हें कक्षा चार से लेकर अपनी शिक्षा पूरी करने तक बहुत सारी छात्रवृत्तियां भी मिली है. आईपीएस ऑफिसर कैसर के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने ज्योग्राफी से बीए और एमए की पढ़ाई पूरी की है और वह दोनों में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. इसके बाद वर्ष 1997 में उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा यानी IPS के पद पर हो गया. उन्होंने वर्ष 1997 में यूपीएससी की परीक्षा में 115वीं रैंक हासिल की थी. ADG के पद पर थे तैनात महाराष्ट्र सरकार द्वारा सस्पेंड किए गए IPS ऑफिसर कैसर खालिद (Quaiser Khalid) मौजूदा समय में ADG PCR( PROTECTION OF CIVIL RIGHTS) की पोस्ट पर तैनात थे. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार कैसर के आईपीएस ऑफिसर के पद पर चयन होने के बाद वह महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर पुलिस डिपार्टमेंट में 19 वर्षों तक अलग-अलग पदों पर रहे हैं. इसके बाद उन्हें मुंबई में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) बनाया गया. इसके बाद उन्हें कमिश्नर ऑफ पुलिस रेलवे मुंबई बनाया गया है. IPS के साथ हैं एक कवि IPS ऑफिसर कैसर (Quaiser Khalid) वर्ष 2005 में एक लेखक के रूप में भी उभरे हैं. उन्हें कवि सैयद मोहम्मद अली शाद अज़ीमाबादी के कविता संग्रह का संपादन और प्रकाशन के बाद लेखक के तौर पर प्रसिद्ध मिली. उनका समीक्षकों द्वारा प्रशंसित पहला कविता संग्रह “शौर-ए-असर” वर्ष 2014 में प्रकाशित हुआ था. इसके लिए उन्हें महाराष्ट्र राज्य साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिला था. बाद में उनका दूसरा कविता संग्रह “दश्त-ए-जान” वर्ष 2016 में प्रकाशित हुआ था. ये भी पढ़ें… जेईई मेन से IIT में दाखिला ही नहीं, नौसेना में बनते हैं ऑफिसर, नहीं देनी होती है लिखित परीक्षा, बढ़िया है सैलरी Tags: IPS Officer, Maharashtra Police, Success Story, UPSCFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 09:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed