Agra College Agra: एक राष्‍ट्रपति-एक प्रधानमंत्री समेत कई दिग्‍गज रहे हैं एलुमनी शानदार इतिहास

Agra College Agra: आगरा कॉलेज आगरा देश के सबसे पुराने कॉलेजों में शुमार है. यह कॉलेज अपनी स्थापना के 200 साल पूरे करने जा रहा है. यही नहीं, आगरा कॉलेज आगरा ने देश को दो प्रधानमंत्री, एक उपराष्‍ट्रपति और एक राष्‍ट्रपति समेत कई बड़े नाम दिए हैं.

Agra College Agra: एक राष्‍ट्रपति-एक प्रधानमंत्री समेत कई दिग्‍गज रहे हैं एलुमनी शानदार इतिहास
रिपोर्ट : हरिकांत शर्मा आगरा. आगरा का ही नहीं देश के सबसे पुराने कॉलेजों में शुमार आगरा कॉलेज आगरा अपनी स्थापना के 200 साल पूरे करने जा रहा है. आगरा कॉलेज की स्थापना संस्कृत के महान विद्वान पंडित गंगाधर शास्त्री ने 1823 में की थी. कोलकाता के प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय को छोड़ दिया जाए तो शायद ही आगरा कॉलेज से पुराना कोई कॉलेज उत्तर भारत में होगा. इस साल आगरा कॉलेज ने अपने स्थापना के 199 साल पूरे कर लिए हैं और 200वें साल में प्रवेश करेगा. आगरा कॉलेज ने आधुनिक भारत को अपने सामने उभरते हुए देखा है.आगरा कॉलेज की स्थापना वैसे तो ब्रिटिश स्कूल के रूप में हुई थी. जब भारत में प्राचीन पाठशाला में शिक्षा प्रणाली चलती थी,तब आगरा कॉलेज ने आधुनिक शिक्षा की नींव रखी.1857 की क्रांति हो या फिर देश को आजादी दिलाने जैसे कई आंदोलनों में आगरा कॉलेज ने अपनी अहम भूमिका निभाई. कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ला बताते हैं कि जब देश को आजादी दिलाने के लिए आंदोलन चल रहे थे, तब बाल गंगाधर तिलक यात्रा पर थे. उनकी ट्रेन आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रही थी. आगरा कॉलेज के छात्रों ने जबरन बाल गंगाधर तिलक को रेलगाड़ी से उतार लिया था. साथ ही मंच सजाया गया, तब तिलक का आगरा कॉलेज में भाषण भी हुआ था. उस वक्त बाल गंगाधर तिलक ने कहा था,’मैं सोचता था कि मुझे रोकने की ताकत केवल ब्रिटिश सरकार के पास है, लेकिन मुझे आज पता चला है कि ये ताकत आगरा कॉलेज के छात्रों के पास भी है.’ आपके शहर से (आगरा) उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब आगरा लखनऊ वाराणसी मेरठ आगरा अलीगढ़ कानपुर गोरखपुर नोएडा इलाहाबाद झांसी हापुड़ गाजियाबाद अमेठी अम्बेडकर नगर अयोध्या आजमगढ़ इटावा उन्नाव एटा कन्नौज कासगंज कुशीनगर कौशाम्बी गाजीपुर गोंडा चित्रकूट जौनपुर देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलिया बस्ती बहराइच बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्जापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मैनपुरी रामपुर लखीमपुर खेरी शामली शाहजहांपुर श्रावस्ती संत रविदास नगर संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस Agra: रिटायर्ड बैंक कर्मी ने 300 साल पुरानी हवेली को बना दिया ग्रीनहाउस! जानें वजह Agra News: क्या आपने खाए हैं आगरा के स्वादिष्ट 'क्वालिटी पराठे'... देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी Agra News: अब ब्रिटिशकालीन 'जॉन्स पब्लिक लाइब्रेरी' का बदलेगा नाम, जानें क्‍या होगा अब? Agra: लावारिस जिंदगी वीरान लाल जी अग्रवाल पराठे-चाय वाले..., नाम ही नहीं कहानी भी है दर्द भरी Agra News: काफी दिलचस्प है 'पनौती चाय वाला' की कहानी, 'बेरोजगारों का लगता है जमावड़ा PHOTOS: मक्का में लगेंगी 24 कैरेट सोने के हर्फ से तैयार कुरान की आयतें, कारीगर गढ़-गढ़कर तैयार कर रहे पैनल Wild Life: आइसक्रीम खाने वाले भालुओं को दिए जा रहे हैं ये खास लड्डू, क्या है विभाग की चिंता? Agra: शहीद विंग कमांडर पृथ्वी की शहादत को भूले आगरा के नेता और अधिकारी, माता-पिता के छलके आंसू Babri Masjid Demolition : वह 'काला दिन', मुस्लिम समुदाय के दिल में कैसे जख्म बनकर जिंदा है? Success Story: जिद, जज्बा और जुनून के साथ कड़ी मेहनत से सिपाही विमल कुमार बना सेना में लेफ्टिनेंट, पढ़ें पूरी कहानी Agra News: इन 3 क्रांतिकारियों के आगे नतमस्तक हो गई थी ब्रिटिश हुकूमत.. उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब आगरा लखनऊ वाराणसी मेरठ आगरा अलीगढ़ कानपुर गोरखपुर नोएडा इलाहाबाद झांसी हापुड़ गाजियाबाद अमेठी अम्बेडकर नगर अयोध्या आजमगढ़ इटावा उन्नाव एटा कन्नौज कासगंज कुशीनगर कौशाम्बी गाजीपुर गोंडा चित्रकूट जौनपुर देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलिया बस्ती बहराइच बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर भदोही मऊ मथुरा महाराजगंज महोबा मिर्जापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मैनपुरी रामपुर लखीमपुर खेरी शामली शाहजहांपुर श्रावस्ती संत रविदास नगर संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस आगरा कॉलेज ने दिए है देश को कई प्रधानमंत्री आगरा कॉलेज ने देश को कई प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति दिए हैं. इस कॉलेज की पुरातन छात्रों की फेहरिस्त बहुत लंबी है. यहां से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, प्रधानमंत्री (कार्यवाहक) गुलजारीलाल नंदा, उपराष्ट्रपति गोपाल स्वरूप पाठक, मोतीलाल नेहरू, राज बब्बर और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा जैसी तमाम हस्तियों ने शिक्षा हासिल कर देश का मान बढ़ाया. वर्तमान राजनेताओं की बात करें तो बेबी रानी मौर्या पूर्व राज्यपाल उत्तराखंड व विधायक, योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश और केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री एसपी सिंह बघेल जैसे तमाम नाम शामिल हैं. वर्तमान में कॉलेज में यह सुविधाएं लगभग 66 एकड़ में फैले इस कॉलेज में छात्रों के लिए कई सारी सुविधाएं हैं. अपना बड़ा खेलने का मैदान है, जो अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर है. छात्रों के लिए 7 हॉस्टल हैं जिनमें से 1 छात्राओं के लिए है. साथ ही एक आधुनिक लाइब्रेरी है जिसमें लगभग 1 लाख 60 हजार से ज्यादा किताबें हैं. पूरे कॉलेज में लगभग 15000 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं जिनके लिए 13 संकाय व 26 विभाग हैं. कॉलेज में 253 शिक्षक हैं. साथ ही कॉलेज में एनसीसी, (आर्मी एयरविंग) और NSS भी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Agra news, Chaudhary Charan Singh, Raj babbar, आगराFIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 11:16 IST