AK 47 के साथ युवक हुआ वायरल तो सुपौल पुलिस ने हवालात भेजा पर छोड़ क्यों दिया

Supaul News: बात बिहार के नेपाल से सटे जिले सुपौल की है जहां सोशल मीडिया पर प्लास्टिक वाले AK 47 की कहानी ने खूब लाइक और व्यूज बटोर लिये. लेकिन, इस पूरी कहानी के पात्र को क्या पता था कि वो सोशल मीडिया वायरल होते ही हवालात के भीतर पहुंच जाएगा पर सच सच होता है?

AK 47 के साथ युवक हुआ वायरल तो सुपौल पुलिस ने हवालात भेजा पर छोड़ क्यों दिया
हाइलाइट्स सोशल मीडिया में फोटो वायरल होते ही 25 साल का मो. कलाम पहुंचा हवालात. बिहार पुलिस बनने का सपना, नाटक मंचन के लिए लाया प्लास्टिक का AK 47. धावक कलाम कुछ देर के लिए बन गया अपराधी, माता-पिता की हालत हुई खराब. सुपौल के जदिया के कलाम का है सपना, बिहार पुलिस बनकर करे राज्य की सेवा. सुपौल. बिहार के सुपौल जिले में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से हंगामा हो गया. एके 47 के साथ एक युवक का वीडियो सामने आने पर हरकत में आई पुलिस ने छापेमारी की और पहले उक्त युवक को हिरासत में लिया और वायरल एके 47 और बंदूक को बरामद किया. बरामदगी के बाद जब पुलिस ने पड़ताल की तो बंदूक लकड़ी की और एके 47 प्लास्टिक का खिलौना निकला. हालांकि, सुपौल पुलिस ने बरामद कथित बंदूक और एके 47 खिलौने के साथ उक्त युवक को हिरासत में लेकर जदिया थाना लाया. मामला जदिया थाना क्षेत्र के नाढी खूंट गांव का है. बताया जाता है कि उस गांव का 25 वर्षीय युवक उस दोनों खिलौनों के साथ फोटो शूट कर फेसबुक पर वायरल कर दिया था. युवक का सपना बिहार पुलिस में जाने का है, लेकिन वायरल होने के बाद जब मामला पुलिस की आंखों के सामने आया तो त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ विपीन कुमार ने इसके पड़ताल के लिए अलग-अलग थानों को निर्देश दिया. मामला जदिया थाना क्षेत्र के कोरिया पट्टी पश्चिम पंचायत के नाढी खुंट गांव का निकला. नाटक मंचन के लिए आया था नकली एके 47 पुलिस ने जब बरामदगी के पड़ताल की तो नाटक मंचन के लिए दोनों खिलौने लाने की बात सामने आई. बताया जाता है कि अनंत चतुर्दशी को लेकर नाढी चौक पर अलग-अलग दो मेला का आयोजन किया जाता है जहां रात में युवकों द्वारा नाटक मंचन किया जाता है. अन्य वर्षों की तरह इस साल भी नाटक मंचन किया गया था. इसी नाटक के लिए इस नकली एके 47 राइफल को लाया गया था जिसके सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मच गया. मो. कलाम बिहार पुलिस की कर रहा है तैयारी पुलिस हिरासत में आए मो कलाम से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि फिलहाल वह बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा है. शनिवार की सुबह जब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो आस-पास में चर्चा का विषय बन गया और पूरा परिवार सहम गया. हालांकि जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने परिजनों को समझा बुझाकर चिंता से दूर रहने की सलाह दी. एसपी शैशव यादव ने कहा कि जि AK 47 की चर्चा सरेआम है वो महज एक प्लास्टिक का खिलोना है. आरोपी युवक से पूछताछ के बाद उसे पीआर बांड देने पर छोड़ दिया गया. Tags: AK 47, Bihar crime news, Bihar News, Supaul NewsFIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 08:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed