यूपी में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! गर्मी से मचेगा हाहाकार पारा जाएगा 49 पार

उत्तर प्रदेश के 29 मई के मौसम की बात करें तो पूरे यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. समूचे उत्तर प्रदेश में तेज सतही हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड! गर्मी से मचेगा हाहाकार पारा जाएगा 49 पार
हाइलाइट्स अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. 29 मई के मौसम की बात करें तो पूरे यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लखनऊः एक तरफ जहां मौसम विभाग ने 30 मई के बाद यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है तो वहीं दूसरी तरफ तब तक हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इस बार की गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं. मई के अंत तक दिन का तापमान 49 या 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग का मानना है कि पूरे यूपी में 31 मई तक गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. तब तक लू का कहर यूं ही जारी रह सकता है. उत्तर प्रदेश के 29 मई के मौसम की बात करें तो पूरे यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. समूचे उत्तर प्रदेश में तेज सतही हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा रात के वक्त भी लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है. बीते 28 मई को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं वाराणसी में 47 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा आगरा में अधिकतम तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है और उसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगले 2 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है और उसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने बताया है कि 30 मई के बाद से यूपी में मौसम का मिजाज बदल सकता है. पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. इस बारिश से लोगों को तपिश से राहत मिल सकती है. Tags: UP WeatherFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 06:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed