नोएडा में 24 घंटे में 14 लोगों की संदिग्ध मौत क्या गर्मी और लू से गई जान
नोएडा में 24 घंटे में 14 लोगों की संदिग्ध मौत क्या गर्मी और लू से गई जान
जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर से हमारे यहां पिछले 24 घंटे में 14 लोगों को एडमिट किया गया जिनकी मृत्यु रास्ते में ही हो गई थी . वहीं पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी, कि इन सभी की मौत कैसे हुई है.
नोएडा: नोएडा-एनसीआर में बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इनमें से 7 अज्ञात है, जबकि 7 लोगो की पहचान हो गई है. जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर से हमारे यहां पिछले 24 घंटे में 14 लोगों को एडमिट किया गया जिनकी मृत्यु रास्ते में ही हो गई थी . वहीं पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी, कि इन सभी की मौत कैसे हुई है. भीषण गर्मी में हीटवे ,धूप, पानी की कमी के कारण इन सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है.
नोएडा सेक्टर 94 में स्थित पोस्टमार्टम के हालात देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी, और भयभीत हो जाएगा. लोकल 18 की टीम ने मौके पर जाकर इसका मुआयना किया तो मोर्चरी के परिसर में बाहर गेट से घुसते ही सामने 7 शव जमीन पर पड़े हुए थे, जिन्हें रखने के लिए पोस्टमार्टम में डीप फ्रीजर भी नहीं था. वहीं दूसरी तरफ आप कोने में 6 से 7 शव एक के ऊपर रखे हुए थे.
पोस्टमार्टम के बाद स्थिति होगी साफ
आपको बता दें कि थाना सेक्टर 142, एक्सप्रेस वे थाना, थाना सेक्टर 24, थाना सेक्टर 58, कोतवाली 39, फेज 2 थाना, कोतवाली सेक्टर 126, फेज 1 थान क्षेत्र में ये अज्ञात 8 शव मिले हैं. सभी मामलों की पुलिस जांच कर रही है. मौत का सही कारण जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर रेनू अग्रवाल ने बताया पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही स्थति साफ हो पाएगी.
Tags: Heat Wave, Local18, Noida news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 20:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed