हीरो है अपनी यूपी पुलिस ऐसे बचाई 457 लोगों की जान मिलता था अलर्ट और फिर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2023 से 15 जून 2024 तक पुलिस ने कुल 457 लोगों की जान बचाई है. इनमें 353 पुरुष और 104 महिलाएं शामिल हैं. 457 लोगों में से 176 लोगों की उम्र 13 से 18 वर्ष के बीच की थी. इन 176 में 125 पुरुष और 51 महिलाएं हैं.

हीरो है अपनी यूपी पुलिस ऐसे बचाई 457 लोगों की जान मिलता था अलर्ट और फिर
हाइलाइट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए अलर्ट मिलने के बाद पुलिस ने खुदकुशी के कदम उठाने से पहले 457 लोगों की बचाई जान. पुलिस अलर्ट मिलने के बाद संबंधित व्यक्ति के लोकेशन का पता लगाने के बाद थाना क्षेत्र को जानकारी देती थी. लखनऊः सोशल मीडिया एक तरफ अभिशाप है तो वहीं दूसरी तरफ इसके फायदे भी हैं. सोशल मीडिया के जरिए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बीते 18 महीनों में 457 लोगों की जान बचाई है. इन सभी लोगों ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या से जुड़े पोस्ट डाले थे, जिसके बाद अलर्ट मिलने पर पुलिस ने इन सभी लोगों को खुदकुशी करने से बचा लिया. मेटा कंपनी से अलर्ट मिलने के बाद पुलिस परिजनों से बात करती थी और फिर इन लोगों तक पहुंचती थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2023 से 15 जून 2024 तक पुलिस ने कुल 457 लोगों की जान बचाई है. इनमें 353 पुरुष और 104 महिलाएं शामिल हैं. 457 लोगों में से 176 लोगों की उम्र 13 से 18 वर्ष के बीच की थी. इन 176 में 125 पुरुष और 51 महिलाएं हैं. जबकि 203 लोगों की उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच की है. इन 203 में 152 पुरुष और 51 महिलाएं हैं. 50 लोग ऐसे हैं, जिनकी उम्र 26 से 35 वर्ष के बीच है. इन 50 लोगों में 36 पुरुष और 14 महिलाएं हैं. 36 वर्ष से अधिक उम्र के 28 लोग थे. इनमें 23 पुरुष और पांच महिलाएं हैं. दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जैसे ही कोई व्यक्ति आत्महत्या से संबंधित पोस्ट करता है तो मेटा कंपनी के मुख्यालय की ओर से यूपी पुलिस की सोशल मीडिया सेंटर को तत्काल फोन और ईमेल के जरिए अलर्ट भेजा जाता है. इसके बाद सोशल मीडिया डेस्क को तत्काल पोस्ट करने वाले की लोकेशन मिल जाती है. पोस्ट करने वाले की लोकेशन जिले की पीआरवी और स्थानीय थाने को दी जाती है. मौके पर पहुंचकर पुलिस पीड़ित और उसके परिजनों से संपर्क करती है. डेढ़ साल में 283 ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें पुलिस तलाश नहीं पाई. किसी अन्य राज्य में होने या फोन स्विच ऑफ होने के चलते पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाई. Tags: UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 08:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed