अग्निवीरों का CAPF में 10 % का होगा आरक्षण विरोध की आड़ में युवाओं को गुमराह किया जा रहा है: अनुराग ठाकुर
अग्निवीरों का CAPF में 10 % का होगा आरक्षण विरोध की आड़ में युवाओं को गुमराह किया जा रहा है: अनुराग ठाकुर
Agnipath scheme, Agniveer scheme, Agnipath Yojana, Anurag Thakur: अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि विरोध के आंड़ में हिंसा की जा रही है और युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस पूरे मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं और विरोध के लिए बच्चों को भेजा गया है.
नई दिल्ली: भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) को लेकर देश के अलग अलग हिस्से में छात्र विरोध जता रहे है. इस बीच इस योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने शनिवार को कई बड़ी बाते कहीं. सीएनएन-न्यूज 18 टाउन हॉल के उद्घाटन संस्करण में उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना भारतीय सेना के लिए एक बड़ा कदम है. केंद्रीय मंत्री ने इस योजना के नाम पर हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने की निंदा भी की.
CNN-up24x7news.com से बात करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा जो लोग अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं वे अपने चुने हुए प्रतिनिधित्व के साथ मिलकर शांतिपूर्वक विचार करें. इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर छात्रों को सुझाव देने के लिए भी आमंत्रित किया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना भारतीय सेना को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. अग्निवीरों का कार्यकाल खत्म होने के बाद अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र बलों में 10 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने तो पहले ही विभिन्न विभागों में अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा कर दी है.
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि विरोध के आंड़ में हिंसा की जा रही है और युवाओं को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग इस पूरे मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं और विरोध के लिए बच्चों को भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 18:08 IST