हिमालय की ऊंचाइयों पर आकाश समंदर में अग्नि-I और पृथ्वी-II समझ ले चीन-पाक
Operaion Sindoor: भारत ने जब पाकिस्तान के तकरीबन दर्जनभर सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया तो आतंकवादियों को पनाह देने वाला पड़ोसी देश एक ही झटके में घुटनों पर आ गया. हालांकि, भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर पर विराम लगा है, यह खत्म नहीं हुआ है. यह चालू है. अब इसके स्पष्ट संकेत भी दे दिए गए हैं.
