हिमालय की ऊंचाइयों पर आकाश समंदर में अग्नि-I और पृथ्‍वी-II समझ ले चीन-पाक

Operaion Sindoor: भारत ने जब पाकिस्‍तान के तकरीबन दर्जनभर सैन्‍य एयरबेस को निशाना बनाया तो आतंकवादियों को पनाह देने वाला पड़ोसी देश एक ही झटके में घुटनों पर आ गया. हालांकि, भारत ने स्‍पष्‍ट कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर पर विराम लगा है, यह खत्‍म नहीं हुआ है. यह चालू है. अब इसके स्‍पष्‍ट संकेत भी दे दिए गए हैं.

हिमालय की ऊंचाइयों पर आकाश समंदर में अग्नि-I और पृथ्‍वी-II समझ ले चीन-पाक