एक बल्व के विवाद की सजा आजीवन भुगतेगा गोपी किया था ऐसा कांड कि सख्त हो गए जज!
एक बल्व के विवाद की सजा आजीवन भुगतेगा गोपी किया था ऐसा कांड कि सख्त हो गए जज!
Munger News: मुंगेर के शास्त्री नगर में एक मामूली बल्ब के विवाद ने रुबी देवी की जिंदगी छीन ली. उनके भैसूर गोपी चौधरी ने लाठी से सिर पर वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. मुंगेर कोर्ट के एडीजे द्वितीय प्रबल दत्ता ने इस जघन्य हत्याकांड में गोपी को आजीवन कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. यह मामला न केवल पारिवारिक विवाद की भयावहता को दर्शाता है, बल्कि न्याय की जीत का भी प्रतीक है. आइए इस घटना की पूरी कहानी जानें.