2 साल और 68 हजार किमी पर खराब हुआ Nexon EV का बैटरी पैक जानें कितने लाख में हुई ठीक

टाटा नेक्सॉन ईवी के बैटरी पैक में आई खराबी, वारंटी होने के चलते कंपनी ने खुद के खर्च पर किया रिप्लेस, इसको सही करने का कुल खर्च 4.47 लाख रुपये का आया है.

2 साल और 68 हजार किमी पर खराब हुआ Nexon EV का बैटरी पैक जानें कितने लाख में हुई ठीक
हाइलाइट्स15 प्रतिशत बैटरी चार्ज रहने के दौरान बंद हो जाती थी गाड़ी. कंपनी ने रिप्लेस किया बैटरी पैक. पहले भी एक कार में आई थी यही समस्या, तब करीब 7 लाख रुपये का हुआ था खर्च. नई दिल्ली. टाटा मोटर्स की सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक नेक्सॉन ईवी के बैटरी पैक को रिप्लेस करवाने को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है. कारण है कि नेक्सॉन ईवी के एक मालिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि उनकी नेक्सॉन ईवी का पैक दो साल में ही खराब हो गया. उनकी गा‌ड़ी कुल 68 हजार किमी. चली थी. उन्होंने बताया कि इसको बदलवाने का खर्च करीब 4.47 लाख रुपये से भी ज्यादा आया है. ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार ये शख्स कर्नाटक का रहने वाला है और दो साल में उनकी गाड़ी 68 हजार किमी. चल चुकी है. जिसके बाद उसमें कम रेंज की समस्या आने लगी. उन्होंने बताया कि कार की रेंज 15 प्रतिशत से कम होने पर रुक जाया करती थी. जिसके बाद उन्होंने सर्विस सेंटर में संपर्क किया. वहां पर बताया गया कि कार का बैटरी पैक खराब हो गया है. हालांकि टाटा कंपनी नेक्सॉन ईवी के बैटरी पैक पर 8 साल या 1.6 लाख किमी. की वारंटी देती है. कार क्योंकि दोनों ही तरह से वारंटी के अंदर थी इसलिए कंपनी ने बिना किसी खर्च के बैटरी पैक को रिप्लेस कर दिया. आएगी भारी कीमत हालांकि कार के वारंटी में होने के चलते ये रिप्लेसमेंट कंपनी की तरफ से कर दिया गया लेकिन यदि वारंटी खत्म होने के बाद आप बैटरी पैक को रिप्लेस करवाते हैं तो इसका खर्च लाखों में आएगा. हालांकि बैटरी पैक की कीमतों को कम करने के लिए कंपनियां कई नई तकनीकों पर भी काम कर रही हैं लेकिन ये बहुत जल्द संभव नहीं है. ऐसे में नेक्सॉन ईवी ओनर्स के सामने ये समस्या हमेशा बनी रहेगी. पहले भी हुआ था मामला ऐसा ही एक और मामला पहले भी आ चुका है. इस दौरान भी 68 हजार किमी. पर ही एक अन्य नेक्सॉन ईवी में फॉल्ट आया था और कार 15 प्रतिशत से कम चार्ज होने पर बंद हो रही थी. जिसके बाद कंपनी ने उसे भी वारंटी के अंदर ही ठीक किया था. हालांकि इस दौरान 7 लाख रुपये का बिल बना था जिसे कंपनी ने वहन किया था. ये भी पढ़ें- ये 3 कंपनियां लॉन्च करने जा रही हैं 5 CNG Cars, देखें आपके लिए है कौन सी बेहतर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Tata MotorsFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 11:34 IST