उम्र 55 साल105 किमी यात्रा सड़क पर लोट-लोट कर जा रहा भगवान के दरबार
Munger News: 55 साल के सुरेश प्रसाद सिंह समस्तीपुर से जमीन पर लोट-लोट कर 105 किलोमीटर की यात्रा कर बाबा के दर्शन के लिए जा रहे हैं. वह बताते हैं कि बिना चोट-खरोंच के बाबा भोलेनाथ के दरबार पहुंचते हैं.
